शक्ति जिले की 10 खबरें फटाफट एक साथ–कलेक्टर ने कर दिया डभरा के अनिल चंद्रा को जिला बदर, जनदर्शन में सुनी नूपुर ने समस्याएं, मतदान प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, गांधी जयंती पर जिले में रहेगा शुष्क दिवस- नहीं होगी शराब की बिक्री, स्कूलों का नूपुर ने स्वयं पहुंचकर किया मूल्यांकन निरीक्षण, शक्ति जिले के अरबो रुपए के नए निर्माण कार्यो का हुआ फिर से भूमिपूजन-लोकार्पण




शक्ति जिले की खबरें फटाफट एक साथ–कलेक्टर ने कर दिया डभरा के अनिल चंद्रा को जिला बदर, जनदर्शन में सुनी नूपुर ने समस्याएं, मतदान प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, गांधी जयंती पर जिले में रहेगा शुष्क दिवस- नहीं होगी शराब की बिक्री, स्कूलों का नूपुर ने स्वयं पहुंचकर किया मूल्यांकन निरीक्षण, शक्ति जिले के अरबो रुपए के नए निर्माण कार्यो का हुआ फिर से भूमिपूजन-लोकार्पण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सक्ती ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत तहसील डभरा निवासी अनिल चन्द्रा, पिता श्यामलाल चन्द्रा उम्र 40 वर्ष को आदेश दिया है कि 24 घंटे के भीतर जिला सक्ती तथा समीपवर्ती राजस्व जिला जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सारंगढ़-बिलाईगढ़, बिलासपुर, जशपुर, बलौदाबाजार-भाठापारा जिले क्षेत्र से 01 वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जावे। इसके साथ ही आदेश लागू रहने तक बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिये सक्ती जिला एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने तथा आदेश का तत्काल पालन किये जाने का आदेश दिया गया है
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं,संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश,जनदर्शन में कुल 54 आवेदन हुए प्राप्त
सकती- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय में जिले के विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए है,जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरीद निवासी श्री चंद्रिका प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास के चौथा किस्त प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीन किस्त की राशि प्राप्त हो चूकी है और चौथे किस्त कि राशि नहीं मिली है लेकिन जनपद पंचायत मालखरौदा के आवास शाखा से पता करने पर वहां के अधिकारी द्वारा बताया गया कि चौथी किस्त कि राशि उनके इलाहाबाद बैंक मालखरौदा के खाता में जमा कर दी गई है और खाते से राशी का आहरण भी किया गया है। जब कि मेरे द्वारा कोई भी राशि नहीं निकाला गया है। इसी प्रकार आज हसौद तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी राम प्रसाद मनहर ने आधार कार्ड अपडेट कराने एवं शिक्षा दिलाने के संबंध में पहुंचे, अड़भार तहसील के ग्राम कर्रागांव निवासी रोहित कुमार लहरे ने किसान सम्मान निधि का राशि दिलाने के संबंध में, हसौद तहसील ग्राम झरप निवासी मिलाराम टंडन पिता बोधराम द्वारा स्थगन आदेश निरस्त करके अभिलेख दुरस्त कराने का आवेदन लेकर पहुंचे, डभरा तहसील के ग्राम धमनीपाली निवासी अजब लाल पिता कामता प्रसाद ने जमीन डुबान की मुआवजा राशि प्रदान कराने के संबंध में, सक्ती तहसील के ग्राम नवापारा कला के रमेश कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के संबंध में, सक्ती तहसील के ग्राम जेठा की गायत्री बाई द्वारा धान का बोनस राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागो को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है
गांधी जयंती 02 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 (सोमवार) को शुष्क दिवस घोषित किया है। गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवस के लिए सक्ती जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), देशी मदिरा सी.एस. 2 (घघ कंपोजिट) को पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया गया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किए जाने के आदेश दिए गए हैं
मतदान प्रक्रिया के संबंध में सक्ती में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का कराया जा रहा आयोजन,सभी रिटर्रिंग ऑफिसर, सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, नोडल और सेक्टर ऑफिसर्स सहित संबंधित अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशानिर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रक्रिया एवं ई.व्ही.एम. के संबंध में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कराया जा रहा है। जिसमें सभी रिटर्रिंग ऑफिसर, सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, नोडल और सेक्टर ऑफिसर्स सहित संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आम सभा, रैली, जुलूस की अनुमति, संपत्ति विरूपण के मामले, वाहन अनुमति, मतदाता सूची मुद्रण एवं नाम निर्देशन के लिए मतदाता सूची तैयार करना, मतदाता सूची की चिन्हांकित प्रति एवं अन्य प्रतियां तैयार करने सहित फेक न्यूज एवं सोशल मीडिया में भ्रांमक समाचार के संबंध में आवश्यक जानकारी और आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों के अनुरूप नियमानुसार किये जाने वाले कार्रवाई की जानकारी विस्तार से दी गई,जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रशिक्षण के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता घोषणा के बाद किए जाने वाले कार्रवाई की जानकारी दी गई। इसके साथ ही रेण्डमाइजेशन, रेण्डमाइजेशन के बाद मशीन वितरण प्रक्रिया, मतदान केन्द्रवार चुनाव संबंधी सामग्री वितरण, मतदान दल का मतदान केन्द्र पर पहुंचना, माकपोल के साथ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, व्हीव्हीपैट सभी का प्रदर्शन करते हुए पुनः विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने चुनाव कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को अपने शासकीय दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी सक्ती पंकज डाहिरे, नोडल अधिकारी श्री बीपी भारद्वाज, समस्त रिटर्रिंग ऑफिसर, सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, नोडल और सेक्टर ऑफिसर्स सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस प्रशिक्षण 29 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगा। जिसमें सभी रिटर्रिंग ऑफिसर, सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, नोडल और सेक्टर ऑफिसर्स, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर, दिव्यांग वोटर, एमसीसी, नाम निर्देशन की प्रक्रिया, ईव्हीएम की कमिशनिंग सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दी जाएगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में सक्ती जिले में 280 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 194 कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
सक्ति-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7 हजार 300 विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमंें सक्ती जिले की 28074 लाख रूपए की लागत के 194 कार्य शामिल है। इनमें 13409 लाख रूपए की लागत के 86 कार्य लोकार्पण और 14664 लाख रूपए की लागत के 108 भूमिपूजन के कार्य शामिल है,मुख्यमंत्री ने वर्चुअली अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्याे के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गाे के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जनहितैशी कार्य चलाए जा रहे हैं। जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुख्यमंत्री निवास से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र कुमार लकड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्याें में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सक्ती अंतर्गत 1 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 12 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 1 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से 36 कार्य, कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सक्ती अंतर्गत 3 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से 19 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 लाख रूपए की लागत से 7 कार्य और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सक्ती अंतर्गत 127 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से 12 कार्य शामिल है, इसी प्रकार भूमि पूजन के प्रमुख कार्याे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सक्ती अंतर्गत 40 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत से 46 कार्य, शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 40 लाख रूपए के लागत से 5 कार्य, स्वास्थ्य विभाग सक्ती अंतर्गत 47 करोड़ 10 लाख रूपए के लागत से 27 कार्य, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सक्ती अंतर्गत 93 करोड की लागत से 15 कार्य और छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड सक्ती अंतर्गत 1 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से 2 कार्य शामिल हैं
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना स्कूलों में चल रहे साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का स्वयं स्कूल पहुंचकर कर रही निरीक्षण
सकती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों में चल रहे साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का स्वयं स्कूल पहुंचकर निरीक्षण और समीक्षा कर रही है। कलेक्टर द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरदा में औचक पहुंचकर 10वी, 12वी के छात्र-छात्राओ के चल रहे सभी विषयों के साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम लवसरा तथा पोरथा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण और समीक्षा किया गया है। जिसमें शिक्षक, पालक एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे,समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी बच्चों के मूल्यांकन कॉपी, फेयर कॉपी को चेक किया और जिन विद्यार्थियों के नंबर कुछ कम है या मूल्यांकन में उपस्थित नही है उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की यदि किसी कारणवश कोई विद्यार्थी मूल्यांकन के दिन उपस्थित नहीं हो पाते है तो जिस दिन वह छात्र स्कूल आए उस दिन उनका मूल्यांकन जरूर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने पालकों को रोजाना बच्चों के स्कूल बैग एवं कापी किताब को जांच करने का आग्रह किया और साथ ही साथ घर में पालकों को बच्चों के पढ़ाई के समय कम से कम एक दो घंटे का समय जरूर देने का प्रयास करने कहा। जिससे बच्चें क्या पढ़ाई कर रहे हैं उसकी जानकारी पालकों को हो सके, जिससे पालक अपने बच्चों को उचित मार्गदर्शन भी दे सकें । निरीक्षण सह समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल खरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.पी राठौर, सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, स्कूल के समस्त शिक्षक सहित छात्र छात्राए और छात्र छात्राओं के पालक उपस्थित थे

