*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्थानीय प्रशासन की सलाह- चंद्रपुर के प्रमुख मार्ग की जर्जर स्थिति को देख स्थानीय प्रशासन ने करी आम जनों से अपील- सारंगढ़ एवं रायपुर जाने के लिए करें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग, सड़क की जर्जर स्थिति से आम जनता की बढ़ रही परेशानिया

स्थानीय प्रशासन की सलाह- चंद्रपुर के प्रमुख मार्ग की जर्जर स्थिति को देख स्थानीय प्रशासन ने करी आम जनों से अपील- सारंगढ़ एवं रायपुर जाने के लिए करें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग, सड़क की जर्जर स्थिति से आम जनता की बढ़ रही परेशानिया kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

स्थानीय प्रशासन की सलाह- चंद्रपुर के प्रमुख मार्ग की जर्जर स्थिति को देख स्थानीय प्रशासन ने करी आम जनों से अपील- सारंगढ़ एवं रायपुर जाने के लिए करें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति जिले के अंतिम छोर एवं मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर शहर के प्रमुख नेशनल हाईवे मार्ग जो कि वर्तमान में गौरव पथ मार्ग के रूप में विकसित किया जा रहा है, किंतु विगत कुछ महीनो से यह गौरव पथ निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके चलते इस रास्ते पर आवागमन बाधित हो रहा है, तो वहीं आए दिन घंटो-घंटो तक छोटे-बड़े वाहनों के फसने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है, एवं वर्तमान में चंद्रपुर शहर में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सड़क की स्थिति और अधिक चुनौती भरी हो गई है,जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आम जनों से अपील की है कि रायगढ़ से सारंगढ़ एवम रायपुर जाने वाले लोग वर्तमान में चंद्रपुर शहर के निर्माणधीन गौरव पर मार्ग एवं बाढ़ आदि के कारण जल भराव की स्थिति को देखते हुए असुविधाओं से बचने के लिए डभरा एवं सरिया के रास्ते से आवागमन करें तथा जब तक गौरव पथ का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए असुविधाओं से बचें

Back to top button