



सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि अधिकारी रोशन लाल पटेल ने किया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेली कला में ध्वजारोहण, पटेल ने कहा-स्वतंत्रता की यह वर्षगांठ हम सब भारतवासियों के लिए अमूल्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति जिले के विकासखंड शक्ति में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेली कलां में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से उल्लास पूर्वक मनाया गया,ध्वजारोहण ग्राम के ही प्रतिष्ठित नागरिक रोशन लाल पटेल सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं के देश प्रेम व विकसित भारत थीम आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। पूरे गांव में प्रभातफेरी निकाली गई,जिसमें गांव के नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से रोशन लाल पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हम सब भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण दिन है, तथा आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में जहां हर घर तिरंगा को लेकर एक अभियान चल रहा है, तो वहीं आज भारत वासियों के लिए स्वतंत्रता की वर्षगांठ काफी गौरवशाली है, एवं हमें इस अवसर पर अपने घरों में भी तिरंगा फहराना चाहिए तथा राष्ट्र प्रेम के प्रति एवं राष्ट्र की सेवा के लिए हम सदैव आगे बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें, एवं भारत के मान सम्मान को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में पहल करें
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना में 26 छात्र छात्राओं को रोशन लाल पटेल के द्वारा नि: शुल्क साइकिल वितरण किया गया,इस गरिमामय समारोह में डमरू धर साहू सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली कलां सहित गांव के गणमान्य नागरिक रामानुज साहू, मनीराम पटेल यतिराम साहू आदि उपस्थित रहे। शाला के प्राचार्य विरेश चक्रवर्ती सहित व्याख्याता एवं शिक्षक गण श्रीमती जमुना राठौर, श्रीमती छ्न्द जायसवाल, श्रीमती अर्पणा एक्का, श्रीमती सरिता मिश्रा, श्रीमती बबिता नेताम, श्रीमती दीप्ति प्रधान, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती राजकुमारी मरावी सुरभि प्रधान, दिलेश्वर सिदार, योगेश यादव, विनोद चौहान, सत्यनारायण कंवर, मनोज कुजुर, राम चन्द्र देवांगन,झनक टण्डन, चौरैन्द्र पैंकरा, चन्दन सिदार, अशोक कुमार राठौर, श्याम सुन्दर राठौर, दीपक गौड़ सहित शाला के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही