


परिचय सम्मेलन की तैयारीयो के लिए युवा अग्रवाल मंच की बैठक 26 नवंबर को रायपुर में, 12वे परिचय सम्मेलन की तैयारीयो को दिया जाएगा अंतिम रूप,संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल की उपस्थिति में होगी बैठक, महामंत्री नितेश अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 26 नवंबर रविवार को सुबह 11:00 से होटल आदित्य जयस्तंभ चौक रायपुर में आयोजित की गई है, बैठक में आगामी 6 एवं 7 जनवरी को रायपुर में आयोजित एजुकेटेड परिचय सम्मेलन की तैयारीयो को अंतिम रूप दिया जाएगा तो वहीं परिचय सम्मेलन के दौरान विवाह योग्य प्रत्याशियों की परिचय रूपी पत्रिका प्रकाशन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी
मंच के प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर के उपस्थिति में होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री,पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी एवं स्थानीय इकाइयों के अध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है, तथा कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग के भी सभी पदाधिकारी/ सदस्य मौजूद रहेंगे, नितेश अग्रवाल ने कहा है कि जिन स्थानों पर मैन्युअल रूप से परिचय सम्मेलन के बायोडाटा फॉर्म संकलन हो चुके हैं या की मैनुअल बायोडाटा फॉर्म भराये जाने हैं वे 26 नवंबर को बैठक में बायोडाटा फॉर्म भरवाकर साथ में अवश्य लाएं ताकि परिचय पत्रिका को अंतिम रूप दिया जा सके
ज्ञात हो की 6 एवं 7 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच का 12वां अखिल भारतीय अग्रवाल विवाह योग्य एजुकेटेड युवा युवती परिचय सम्मेलन राजधानी रायपुर की व्हीआईपी रोड स्थित श्री रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में प्रस्तावित है,तथा परिचय सम्मेलन में जहां राष्ट्रीय स्तर से हजारों की संख्या में अग्रवाल बंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के साथ पहुंचते हैं तो वहीं पूरे देश भर में रायपुर का यह एजुकेटेड परिचय सम्मेलन समाज बंधुओ के बीच अपनी एक विश्वसनीयता स्थापित कर चुका है तथा यह परिचय सम्मेलन पूर्ण रूप से समाज बंधुओ के सहयोग से सफल हो रहा है तथा इस वर्ष अगस्त माह में यह परिचय सम्मेलन तकनीकी कारणों से आयोजित नहीं हो पाया था जिसे जनवरी 24 में आयोजित किया जा रहा है
एजुकेटेड परिचय सम्मेलन 2024 में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा 6 एवं 7 जनवरी 2024 को श्री निरंजन लाल धर्मशाला VIP रोड रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12वीं अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल विवाह योग्य युवक/ युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसके लिए आप अपने विवाह योग्य बच्चों के बॉयोडाटा ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं, या की फॉर्म भरकर मंच कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं,किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 7974442355 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें एवं मंच की वेबसाइट-cgyuvaagrawal.com या की ईमेल आईडी-cgyuvaagrawal@gmail.com पर मेल कर सकते हैं, एवं फॉर्म भरकर मंच के कार्यालय के पते-शिव वाटिका अश्विनी नगर,रायपुर पोस्ट- रायपुर जिला- रायपुर (छत्तीसगढ़) के पते पर भी प्रेषित कर सकते हैं*


