साहू समाज संघ डोडकी परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष चुने गए योगेंद्र साहू, 3 अक्टूबर को आयोजित थी समाज की बैठक, योगेंद्र ने कहा- समाज के संगठन को मजबूत करने करेंगे सजगता से जिम्मेदारियो का निर्वहन, ग्राम पंचायत देवरमाल के निर्वाचित सरपंच के रूप में भी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं योगेंद्र



साहू समाज संघ डोडकी परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष चुने गए योगेंद्र साहू, 3 अक्टूबर को आयोजित थी समाज की बैठक, योगेंद्र ने कहा- समाज के संगठन को मजबूत करने करेंगे सजगता से जिम्मेदारियो का निर्वहन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 3 अक्टूबर को साहू समाज संघ डोड़की परिक्षेत्र के नए अध्यक्ष निर्वाचन हेतु एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरमाल निवासी एवं देवरमाल के सरपंच योगेंद्र साहू को सर्वसम्मति से समाज का नया अध्यक्ष चुना गया, इस अवसर पर जिला साहू संघ द्वारा निर्वाचन हेतु नियुक्त समाज के पदाधिकारी निर्वाचन अधिकारी के रूप में मौजूद रहे तथा साहू समाज संघ डोडकी परिक्षेत्र के अन्य पदों पर भी समाज के सक्रिय एवं जिम्मेदार सदस्यों को निर्विरोध चुना गया
इस अवसर पर अध्यक्ष चुने जाने पर योगेंद्र साहू ने कहा कि साहू संघ के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वे सजगता से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेंगे तथा पूर्व वर्षों में भी समाज ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी, तथा पुनः अब वे कार्य करेंगे तथा समाज के सभी वरिष्ठ जनों के सहयोग से साहू संघ के प्रत्येक परिवार के सदस्यों को संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में भी पहल करेंगे, वहीं योगेंद्र साहू को अध्यक्ष चुने जाने पर समाज बंधुओ ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं