ज्ञान की देवी की हुई आराधना- शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर हुआ पूजन- अर्चना एवं विद्यारंभ कार्यक्रम, बच्चों को स्लेट- पेंसिल देकर मंत्रोचार से हुई वीणा वादिनी की आराधना, वीणा वादिनी की आराधना में लीन रहे विद्यालय के बच्चे, विद्यालय के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने कहा- मां सरस्वती की आराधना से मिलता है ज्ञान का भंडार
शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर हुआ पूजन- अर्चना एवं विद्यारंभ कार्यक्रम, बच्चों को स्लेट- पेंसिल देकर मंत्रोचार से हुई वीणा वादिनी की आराधना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर वीणा वादिनी, ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ, इस अवसर पर सुबह से ही विद्यालय के बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे तथा इस अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए, साथ ही भोग प्रसाद भी लगाया गया
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपूरचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, पूर्व व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद पटेल, प्रबंधन समिति के सदस्य विनोद अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, डमरूधर देवांगन, विद्यालय के प्राचार्य पुरनगिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे, विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाओं की मौजूदगी में मां वीणा वादिनी सरस्वती की आराधना पूजा अर्चना, आरती की गई, तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों को स्लेट पेंसिल वितरित कर सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर के निर्देशानुसार विद्यारंभ कार्यक्रम संपन्न कराया गया, तथा मंत्रोचार के माध्यम से बच्चों से भी मां सरस्वती की पूजा -अर्चना करवाई गई, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति में आयोजित बसंत पंचमी के कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाएं, सदस्य, अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे