महिलाओं की राय होंगी अहम–28 अगस्त को कांग्रेस घोषणा पत्र उप समिति की सदस्य वाणीराव, शेषराज व हेमा महिलाओं से होंगी रुबरु,लेंगी सुझाव,व्यापारी-किसानों से भी होंगी चर्चा
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के लिए बनाए जा रहे घोषणा पत्र में महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है, इसी परिपेक्ष्य में कांग्रेस की घोषणा पत्र उप समिति की सदस्य बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव , अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश अध्यक्ष शेषराज हरबंश, राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख, 28 अगस्त सोमवार को सकती प्रवास पर रहेंगी,इस दौरान कांग्रेस की तीनों वरिष्ठ नेत्रियां महिलाओं से चर्चा कर उनकी जरुरतो को जानने के पश्चात कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोषणा पत्र समिति को अनुशंसा करेंगी। यहा यह बता दे कि कांग्रेस ने महिलाओ की अपेक्षाओं व उनकी जरुरतो को जानने के लिए घोषणा पत्र समिति में तीन वरिष्ठ महिला कांग्रेसियो की एक उप समिति बनाई है जिसमे वाणी राव , शेषराज हरबंश, हेमा देशमुख शामिल है। घोषणा पत्र में कांग्रेस महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखने वाली है जिससे महिलाओ को विशेष लाभ मिलेगा सभी कॉग्रेस जनो व्यापारी किसान छात्रों महिलाओं से अपील के दोपहर 2 बजे स्थानीय विश्राम गृह में जरूर पहुंचे