*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

दादी की भक्ति में डूबी महिलाएं-शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भादी मावस के मौके पर हुआ रानी सती दादी जी का मंगल पाठ एवं पूजा अर्चना, पूरा शहर रानी सती दादी जी के जयकारो से गूंज उठा

दादी की भक्ति में डूबी महिलाएं-शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भादी मावस के मौके पर हुआ रानी सती दादी जी का मंगल पाठ एवं पूजा अर्चना, पूरा शहर रानी सती दादी जी के जयकारो से गूंज उठा kshititech
श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित रानी सती दादी जी के मंगल पाठ का कार्यक्रम
दादी की भक्ति में डूबी महिलाएं-शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भादी मावस के मौके पर हुआ रानी सती दादी जी का मंगल पाठ एवं पूजा अर्चना, पूरा शहर रानी सती दादी जी के जयकारो से गूंज उठा kshititech
श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित रानी सती दादी जी के मंगल पाठ का कार्यक्रम

शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर में भादी मावस के मौके पर हुआ रानी सती दादी जी का मंगल पाठ एवं पूजा अर्चना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- 23 अगस्त को भादी मावस के पावन पुनीत मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर शक्ति में दादी भक्त महिलाओं द्वारा रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो वहीं भादी मावस के मौके पर मंदिर में स्थापित रानी सती दादी की के दरबार में महिलाओं ने पूजा अर्चना की, तथा प्रसाद भी लगाया, इस दौरान शक्ति शहर की काफी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रही एवं सुबह से ही मंदिर में भादीमावस के मौके पर पूजा अर्चना हुई एवं दादी जी के मंगल पाठ के दौरान विभिन्न झांकियो का भी आयोजन किया गया एवं संगीतमय मंगल पाठ के साथ भादी मावस का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती रीना गेवाडीन,श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती रंजना गोयल, श्रीमती सुमन अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी तथा महिला समिति के सदस्यों ने भादी मावस की मंगल शुभकामनाएं भी दी एवं कहा की रानी सती दादी जी की कृपा सदैव सब पर बनी रहे

Back to top button