पोरथा के कनौजिया भवन में 14 नवंबर को महिला बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति ने किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोदले एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय भी रही मौजूद




पोरथा के कनौजिया भवन में 14 नवंबर को महिला बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति ने किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय भी रही मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-14 नवंबर को सक्ती परियोजना अंतर्गत पोरथा के कन्नोजिया भवन में कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति की परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर एवं समस्त पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,कार्यक्रम में सक्ति जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोदले,जनपद स्थायी समिति की सदस्य श्रीमती गुलेश्वरी कंवर,तथा पोरथा के सरपंच, पंच एवं मितानिन बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।इसके उपरांत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया तथा उनके सम्मान में प्रेरणादायी संबोधन भी दिया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक परिक्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। सम्मानित बहनों की मेहनत, समर्पण और सेवाभाव को उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।इसके पश्चात नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।अंत में सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सौहार्दपूर्ण वातावरण में समापन किया गया






