छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति पुलिस की मदद से शहर के दुल्हन साड़ी शोरूम के पास महिला के खोए हुए पैसे मिले वापस, महिला ने किया SP अंकिता शर्मा एवं टीआई बृजेश तिवारी का किया धन्यवाद

शक्ति पुलिस की मदद से शहर के दुल्हन साड़ी शोरूम के पास महिला के खोए हुए पैसे मिले वापस, महिला ने किया SP अंकिता शर्मा एवं टीआई बृजेश तिवारी का किया धन्यवाद Console Corptech
पुलिस थाना शक्ति में महिला के खोए हुए पैसे वापस लौटाते पुलिस

शक्ति पुलिस की मदद से शहर के दुल्हन साड़ी शोरूम के पास महिला के खोए हुए पैसे मिले वापस, महिला ने किया SP अंकिता शर्मा एवं टीआई बृजेश तिवारी का किया धन्यवाद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिला पुलिस जहां निरंतर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य कर रही है, तो वहीं आम जनता द्वारा उसकी छोटी-छोटी परेशानियों के निराकरण का भी यथासंभव प्रयास करती है, इसी श्रृंखला में करीब डेढ माह पहले श्रीमती जानकी यादव पति सम्मेलन यादव ग्राम- तुर्री थाना- नगरदा द्धारा अपने परिवार वालों के साथ विभिन्न त्यौहारों में मंदिर में नारियल बेचकर बैंक में पैसा जमा किया गया था,खेती किसानी के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर एसबीआई बैंक सक्ती से 25000/- रूपए निकालकर कुछ खरीददारी करने जा रहे थे। तभी दुल्हन साड़ी के पास पैसा गिर गया था, पुलिस थाना सक्ती में सूचना दिए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार कई सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। फुटेज के आधार पर रकम पाने वाले का शिनाख्त किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर रकम पाना स्वीकार किया और आज दिनांक 26 अगस्त को थाना सक्ती में इंदु तिर्की पति शैलेंद्र तिर्की ग्राम कलमी थाना मालखरौदा द्वारा जानकी यादव के गुम हुए पैसे को वापस कराया गया,जानकी यादव द्वारा संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा का और थाना सक्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी के साथ सक्ती पुलिस का धन्यवाद किया,इस कार्य मे पुलिस थाना सक्ती के आरक्षक 248 यादराम चंद्रा द्वारा लगातार प्रयास किया गया।

Back to top button