जेठा के रेलवे स्टेशन में जब कलेक्टर साहब ने भी स्वच्छता अभियान में लगाई झाड़ू- शक्ति कलेक्टर तोपनों ने सरकारी कॉलेज जेठा के विद्यार्थियों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान, कलेक्टर ने कहा- स्वच्छता ही सेवा,सतत स्वच्छता के प्रति हम रहे जागरूक, स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता का भी है अहम योगदान, स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं एवं वृक्षारोपण का भी हुआ कार्यक्रम
शक्ति कलेक्टर तोपनों ने सरकारी कॉलेज जेठा के विद्यार्थियों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान, कलेक्टर ने कहा- स्वच्छता ही सेवा,सतत स्वच्छता के प्रति हम रहे जागरूक, स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता का भी है अहम योगदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गुर्जर की खबर
सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति और जिला प्रशासन सक्ति के संयुक्त तत्वावधान मे दिनांक 21 सितंबर 2024 को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।मुख्य अतिथि कलेक्टर अमृत विकास टोपनो रहे ।उन्होंने सभी छात्रों को स्वच्छता का संदेश दिए और अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा ।विशिष्ठ अतिथि में वीरेंद्र लकड़ा ए डी एम सक्ति, एसडीएम सक्ति पैकरा ,दुष्यंत रायस्ट संयुक्त कलेक्टर ,विश्वास कुमार डिप्टी कलेक्टर,उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आरंभ कलेक्टर के द्वारा मां सरस्वती कि पूजा अर्चना के साथ हुई।स्वागत की कड़ी में सर्वप्रथम कलेक्टर अमृत विकास टोपनो का स्वागत प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा पुष्पगुच्छ और एनएसएस बैज लगाकर किया गया
डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।स्वच्छता कार्यक्रम में कॉलेज कैंपस कलेक्ट्रेट सक्ति और रेलवे स्टेशन जेठा का साफ सफाई किया गया।छात्र छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित कंपटीशन जिसमे रंगोली पोस्टर और भाषण गीत में भाग लिए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गया।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ डी पी पाटले,प्रो अजय देवगन प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो सीमा साहू प्रो महेंद्र यादव प्रो अनिल खरे प्रो ज्योति कुशवाहा प्रो टी पी टंडन प्रो विद्या सागर प्रो श्रुति द्विवेदी और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम ka संचालन जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया छात्र छात्राओं को कलेक्टर के द्वारा हैंड ग्लब्स वितरित किया गया