क्या कह दिया जयसिंह ने– मंत्रियों को सत्ता में रहते नहीं मिला पावर, जयसिंह ने लगाया बघेल पर गंभीर आरोप, कहा शहरी क्षेत्र में सरकार ने नहीं दिया ध्यान, उसका भुगतना पड़ा खामियाजा, अधिकारीयो ने कर दिया सरकार को बर्बाद, सत्ता में रहते पूरी ताकत मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द ही घूमती रही, बड़े पुलिस अधिकारियों ने गैर प्रांतीय गुंडो को लाकर बसाया कोरबा में
क्या कह दिया जयसिंह ने– मंत्रियों को सत्ता में रहते नहीं मिला पावर, जयसिंह ने लगाया बघेल पर गंभीर आरोप, कहा शहरी क्षेत्र में सरकार ने नहीं दिया ध्यान, उसका भुगतना पड़ा खामियाजा, अधिकारीयो ने कर दिया सरकार को बर्बाद, सत्ता में रहते पूरी ताकत मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द ही घूमती रही, बड़े पुलिस अधिकारियों ने गैर प्रांतीय गुंडो को लाकर बसाया कोरबा में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
साक्ति-2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में हाथों से कांग्रेस की सत्ता जाते ही एक समय राज्य की सत्ता में दिग्गज मंत्रियों में गिने जाने वाले कोरबा शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल भूपेश बघेल के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं, उन्होंने बघेल पर आरोप लगा दिया है कि पूरे कांग्रेस के कार्यकाल में मंत्रियों को पावर नहीं दिए गए एवं मंत्रियों की ताकतों को केंद्रित कर मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द ही घूमती रही तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ही किसानों का ज्यादा ध्यान दिया एवं शहरी क्षेत्रो की अपेक्षा की गई
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के इस बयान से जहां कांग्रेस खेमे और पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है, तो वहीं एक समय छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री के रूप में जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की दुहाई देते थे, तथा अचानक से जयसिंह अग्रवाल के इस बोल से कहीं ना कहीं कांग्रेस सरकार के क्रियाकलापों में सवालिया निशान लग गया है,वही जयसिंह अग्रवाल को 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लखनलाल देवांगन ने जहां बुरी तरह से शिकस्त दी है, तो वहीं जयसिंह अग्रवाल के एकाएक इस बयान से लोग आशंकित है कि प्रदेश के दिग्गज मंत्री जो कि राजस्व विभाग जैसा प्रमुख दायित्व देख रहे थे वे ऐसा कैसे बोल रहे हैं, जयसिंह अग्रवाल ने आरोप लगा दिया कि कोरबा जिले में आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों ने इस शहर को बर्बाद कर दिया तथा कलेक्टर एसपी के रूप में शासन ने ऐसे लोगों को कोरबा में भेजा जिन्हें आम जनता की कोई चिंता नहीं रही तथा जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों ने तो गैर प्रांतीय गुंडो को लाकर कोरबा में बसा दिया,तथा अवैध कारोबारों को संरक्षण भी दिया है, वहीं जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों पर ही भरोसा किया एवं कहीं न कहीं शहरी क्षेत्र की अपेक्षा की जिसका खामियाजा इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है
ज्ञात होगी जयसिंह अग्रवाल कोरबा शहर से अनेकों बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं, तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल भी नगर निगम कोरबा की महापौर थी, तथा एक लोकप्रिय जननेता के रूप में उनकी पहचान थी किंतु जयसिंह अग्रवाल की दबंग कार्यशैली से मंत्री रहते हुए उनके बड़े प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों से विवाद होते ही रहते थे, जिसके चलते सार्वजनिक रूप से बयान बाजी भी देखी जाती थी, अग्रवाल समाज में तो मंत्री जयसिंह अग्रवाल की काफी पैंठ थी, अग्रवाल समाज अपने इस मंत्री पर जहां दुहाई देता था तो वहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी अपने दरबार में आने वाले छोटे से छोटे आदमी का भी काम करते थे एवं वे तत्काल अधिकारियों को फोन करते थे
तथा जयसिंह अग्रवाल ने जहां विगत दिनों कोरबा शहर में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई तो रामनवमी के पर्व पर उनके मार्गदर्शन में निकलने वाली रैली ने भी पूरे प्रदेश में एक इतिहास रच दिया था तथा जयसिंह अग्रवाल सनातन धर्म की रक्षा के लिए खुलकर सामने आये तथा अपनी पार्टी की विचारधाराओं से अलग हटकर उन्हें उन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपनी एक सकारात्मक पहल की थी