छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले के कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी अमित विकास टोपनो
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अधिकारियों की बैठक
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
6 मई को रवाना हुए मतदान दल

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी, पुलिस प्रेक्षक बिपिन शंकर राव आहिरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय जेठा के सभाकक्ष में जिले के सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम, डाक मतपत्र नोडल अधिकारी विश्वास कुमार सहित सभी सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे,सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। उन्होंने कहा की निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। सामान्य प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को माक पोल निर्धारित समय पर सही तरीके से हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिजर्व मतदान दल की उपस्थिति, रिजर्व ईवीएम वीवीपेट के व्यवस्थित रखरखाव सुनिश्चित करते हुए मतदान के दौरान तकनीकी खराबी आने पर त्वरित रूप से मशीन बदलने की तैयारी रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है,पुलिस प्रेक्षक श्री बिपिन शंकर राव आहिरे ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सभी सेक्टर अधिकारी एक टीम की तरह बेहतर आपसी समन्वय में रहकर कार्य करें। उन्होंने सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से चलता रहे इसका विशेष ध्यान रखे जाने कहा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने सभी सेक्टर अधिकारियो को मतदान दिवस के दिन अपने मोबाइल चार्ज रखते हुए निर्धारित समय पर पूरी सजगतापूर्वक आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने कहा कि निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए सभी अपने कार्यों को पूरी सजगता, गंभीरता और जिम्मेदारी पूर्वक करें। जिससे सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराया जा सके

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र, नारेबाजी, सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो के माध्यम से प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित

सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व की अवधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र, नारेबाजी, सार्वजनिक सभा या प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति या दल भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा, उल्लेखनीय है की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 16.03.2024 से सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश क्रमांक 464/96/L&O दिनांक 13.03.1996 के परिपालन में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जो आगे भी आदर्श आचरण संहिता तक प्रभावशील रहेंगे, दिनांक 07.05.2024 को सक्ती जिले में मतदान सुबह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक सम्पन्न होना है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानि दिनांक 05 मई 2024 अपरान्ह 06 बजे से मतदान दिवस तक सार्वजनिक सभा, रैली एवं रोड़ शो एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। अतः उपरोक्त अवधि में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशिष्ट प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया जाना आवश्यक हो गया है,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किए है,सक्ती जिले के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छूरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशूल, खुकर, सांग बल्लम एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा,कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना भी प्रतिबंधित रहेगा,यह आदेश उन शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें अपने कार्य सम्पादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है,लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में मतदान हेतु नियत तिथि 07.05.2024 को मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पहले एवं एक दिन बाद तक अर्थात् दिनांक 05.05.2024 शाम 06 बजे से दिनांक 07.05.2024 तक समूह में या 05 से अधिक व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होने/आने-जाने की अनुमति नहीं होगी,सक्ती जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा, न ही कोई धरना देगा। प्रचार / मतयाचना हेतु लाउड स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर किसी प्रकार की मतयाचना / प्रचार प्रतिबंधित रहेगी,मतदान केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल / फोन ले जाना / उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह/व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश आज दिनांक 05.05.2024 अपरान्ह 06 बजे से निर्वाचन समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। समय कम होने के कारण किसी पक्ष या व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिया जाना व्यवहारिक कारणों से संभव नहीं है। अतः यह आदेश समयाभाव के कारण एकपक्षीय पारित किया गया है

सक्ती जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण,मतदान कर्मी 6 मई को नन्देली भांठा स्ट्रांग रूम परिसर से प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री ,बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात, सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

सक्ति-लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण के मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा अंतर्गत सक्ती जिले में 7 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे की सक्ती जिले में लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। सभी मतदान कर्मियों को 6 मई को सुबह 6.30 बजे नन्देली भांठा स्ट्रांग रूम परिसर में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन में सक्ती जिले में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह एवं अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें।

कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में मतदान सामग्री का वितरण शुरु

सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जांजगीर चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सक्ती, चंद्रपुर और जैजैपुर के मतदान केंद्रों में 07 मई को चुनाव कराने कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण काउंटरों से मतदान दलों को सामग्री वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए

मतदान केंद्र के लिए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर नंदेलीभांठा से रवाना हुई पहली गाड़ी,नारियल तोड़कर पूजा अर्चना के साथ पहली गाड़ी को किया गया रवाना

सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के उपस्थित में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आज मतदान केंद्रों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर नंदेलीभांठा से पहली गाड़ी रवाना हुई। इस अवसर पर नारियल तोड़कर पूजा अर्चना के साथ पहली गाड़ी को रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सोम, एआरओ बालेश्वर राम, एआरओ के एस पैकरा सहित मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति कलेक्टर ने नारियल फोड़ कर रवाना किया पहली मतदान गाड़ी को
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
6 मई को रवाना हुए मतदान दल
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले में 6 मई को नंदेली भाटा से रवाना हुए मतदान दल
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले में 6 मई को नंदेली भाटा से रवाना हुए मतदान दल
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले में 6 मई को नंदेली भाटा से रवाना हुए मतदान दल
शक्ति जिले में लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने निर्वाचन दाल हुए रवाना- कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में नंदेलीभाटा से दी गई मतदान सामग्रियां,राजनैतिक दलों का शोरगुल हुआ बंद, 7 मई को होगा मतदान, शक्ति जिले में प्रशासन ने करी शांतिपूर्ण एवम शत प्रतिशत मतदान की अपील,मतदान दिवस रहेगी सरकारी छुट्टी, किंतु घर में आराम न करें- पहले मतदान करें, युवाओ- महिलाओ में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह Console Corptech
शक्ति जिले में 6 मई को नंदेली भाटा से रवाना हुए मतदान दल

प्रातिक्रिया दे

Back to top button