*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

सावन की महारानी का ताज मिला विमला अग्रवाल को- कोरबा में बुजुर्ग महिलाओं के लिए आयोजित हुआ सावन उत्सव, पहल की संभागीय अग्रवाल महिला समिति ने, अध्यक्ष उमा बंसल ने कहा- 54 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सावन उत्सव में करी भागीदारी, उमा बंसल ने कहा- चले बचपन की ओर कार्यक्रम में, 65 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी

सावन की महारानी का ताज मिला विमला अग्रवाल को- कोरबा में बुजुर्ग महिलाओं के लिए आयोजित हुआ सावन उत्सव, पहल की संभागीय अग्रवाल महिला समिति ने, अध्यक्ष उमा बंसल ने कहा- 54 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सावन उत्सव में करी भागीदारी, उमा बंसल ने कहा- चले बचपन की ओर कार्यक्रम में, 65 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी kshititech
संभागीय अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित बुजुर्ग महिलाओं का सावन उत्सव कार्यक्रम
सावन की महारानी का ताज मिला विमला अग्रवाल को- कोरबा में बुजुर्ग महिलाओं के लिए आयोजित हुआ सावन उत्सव, पहल की संभागीय अग्रवाल महिला समिति ने, अध्यक्ष उमा बंसल ने कहा- 54 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सावन उत्सव में करी भागीदारी, उमा बंसल ने कहा- चले बचपन की ओर कार्यक्रम में, 65 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने करी अपनी सक्रिय भागीदारी kshititech
संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर की ओर से सावन तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन की महारानी का ताज मिला विमला अग्रवाल को- कोरबा में बुजुर्ग महिलाओं के लिए आयोजित हुआ सावन उत्सव, पहल की संभागीय अग्रवाल महिला समिति ने, अध्यक्ष उमा बंसल ने कहा- 54 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सावन उत्सव में करी भागीदारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर के तत्वावधान में वरिष्ठ महिलाओं के लिए चले बचपन की ओर सावन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा बंसल कोरबा के नेतृत्व में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ एवं बुजुर्ग महिलाओं का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान तो किया ही गया उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया, इस पूरे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ताई जी ,चाची जी, भाभियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संयुक्त रूप से पौधों के द्वारा स्वागत किया गया,समिति सदस्य ने अपने मधुर आवाज में गीत गाकर सभी का वंदन अभिनंदन किया, और फिर चालू हो गया रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य गीत झूला और ढेर सारे गेम्स l झूला झूलते अपनी मस्ती में सावन के गीत गाते महिलाओं का देख कैसा लग रहा था कि जैसे उनका बचपन लौट आया है , हम सब की इच्छा भी यही थी कि हम अपने से बड़ों को कुछ पल की खुशियां दे,इस सावन महोत्सव में 65 प्लस से अधिक उम्र वाली 54 बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया। संस्था का यह प्रयास समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,विभिन्न प्रकार की नृत्य प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक गतिविधियां के दौरान सावन महारानी का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती बिमला अग्रवाल को सावन महारानी का ताज पहनाया गया ,द्वितीय श्रीमती कमला अग्रवाल रही और श्रीमती पुष्पा खेतान जी तृतीय स्थान पर आई,सभी को हमारे वरिष्ठ ताई जी द्वारा पुरस्कृत किया गया,सावन महोत्सव के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी पूरी टीम ने अथक मेहनत और आत्मीय सहयोग दिया आप‌ सबको बहुत-बहुत धन्यवाद और सादर आभार,विशेष कर कार्यक्रम प्रभारी अनीता सिंघल, संभागीय महिला समिति सचिव सरिता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, उर्मिला डीडवाना ,मोनिका, अग्रवाल एवं कीर्ति अग्रवाल, भगवती मोदी जी लीना अग्रवाल, सुनीता देवड़ा जी आप सब ने बहुत ही आत्मीयता से पूरे समय पूरी सजगता से सभी कार्यों में सहयोग किया । गिरजा दीदी सरला दीदी किरण जी उमा डीडवानिया कांता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, चंदा अग्रवाल ,मनीषा अग्रवाल, सुनीता देवड़ा, किरण बोंदिया, संतोष अग्रवाल,सीमा गोयल, , प्रेमा अग्रवाल आप सबने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।सबके संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम बहुत सुंदर रंगारंग मनोरंजक और सफल हुआ मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। अध्यक्ष उमा बंसल ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को ढेर सारी बधाइयां दी

Back to top button