

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी आज कर सकते है भाजपा प्रवेश, शोरी ने कहा- कांग्रेस की खराब नीति से है वे आहत, मोदी ने छत्तीसगढ़ को आदिवासी सीएम देकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- लोकसभा के चुनाव में 400 प्लस सीटों का लक्ष्य लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश एक मजबूत प्रदेश के रूप में नजर आ रहा है, तथा जहां इस प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता वर्षों पुरानी अपनी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के पूर्व कांकेर विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शिशुपाल शोरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित है, एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को श्री शोरी के भाजपा प्रवेश करने की बात कही जा रही है, तथा श्री शोरी ने कहा है कि कांग्रेस की खराब नीति से एवं पार्टी की अनदेखी से वे आहत होकर भाजपा प्रवेश करेंगे तथा शोरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को आदिवासी मुख्यमंत्री देकर पूरे प्रदेश के आदिवासियों का मान बढ़ाया है



