



सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति सहित विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने दी जनसंघ के नेता स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल को श्रद्धांजलि, 6 जून को गृह ग्राम- जाजंग में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सेवानिवृत प्रधान पाठक नारायण प्रसाद गबेल के निधन पर शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिवाजी बाल कल्याण समिति) के पदाधिकारीयो ने 2 जून को उनके गृह ग्राम जाजग पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की, इस दौरान स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल के सुपुत्र साधेश्वर कुमार गबेल,वेणु प्रकाश गबेल एवं राजेश गबेल भी मौजूद थे, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल जी ने सदैव लोगों के कल्याण के लिए काम किया तथा उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार में भी सक्रियता के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तो वहीं विद्यालय को भी बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा, इस दौरान अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के महामंत्री एवं समाजसेवी अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक जिला एवं सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल रामनारायण ठाकुर सहित अनेकों लोग मौजूद रहे,तथा सरस्वती शिशु मंदिर परिवार की ओर से स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल जी के परिवार जनों को शोक संवेदना पत्र भी प्रेषित किया गया तथा इस अवसर पर उनके सुपुत्र साधेश्वर कुमार गबेल ने कहा कि उनके पूज्य पिता ने सदैव जन कल्याण की दिशा में काम किया है एवं आज उनके निधन से उनका पूरा परिवार दुखी है तथा वे सदैव अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते रहे एवं उन्होंने कभी भी अपने जीवन में हार नहीं मानी तथा वे सदैव जीत के लिए आगे बढ़ते रहे, ज्ञात हो की जिला किसान कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष साधेश्वर कुमार गबेल के पूज्य पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल के निधन पर जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों के लोगों ने भी उन्हें अपने श्रद्धांजलि अर्पित की है, तो वहीं वे काफी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा भारतीय किसान संघ के भी वे वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष रहे
स्वर्गीय नारायण प्रसाद गबेल का दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम 6 जून 2024 को
सक्ति- भारतीय किसान संघ के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद गबेल (सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक) के दिनांक 28 मई 2024 दिन- मंगलवार को निधन के पश्चात उनका दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम आगामी- 6 जून 2024 दिन- गुरुवार को गृह ग्राम जाजंग में संपन्न होगा तथा 6 जून को ही संध्या चौका आरती का भी कार्यक्रम होगा, गबेल परिवार जाजग की श्रीमती हीराबाई गबेल,साधेश्वर कुमार गबेल, वेणु प्रकाश गबेल एवं राजेश कुमार गबेल ने आत्मीय जनों को इस अवसर पर पधार कर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने एवं शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करने की बात कही है