सांसद जी के गांव मसनिया में हुआ पोषण माह के अंतर्गत वजन तिहार का आयोजन, सांसद कमलेश ने स्वयं अन्नप्राशन गोद भराई का कराया कार्यक्रम,महिला बाल विकास शक्ति परियोजना के अधिकारी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्देशानुसार शक्ति जिले के परियोजना शक्ति क्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 21 सितंबर शनिवार को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के गृह निवास ग्राम मसनिया कला विकासखंड शक्ति के आंगनबाड़ी केंद्र में महिला बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर जहां स्वयं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मौजूद रही तो वही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मसनिया के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन किया गया एवं राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया गया
साथ ही सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने स्वयं अन्नप्राशन गोद भराई का कार्यक्रम भी कराया एवं इस अवसर पर जहां काफी संख्या में ग्रामीण जन ,आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं महिला समूह के सदस्य मौजूद रहे तो वहीं राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जानकारी भी दी गई एवं इस दौरान शक्ति परियोजना क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सांसद महोदय को भी अवगत कराया गया तथा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज पूरे देश भर में पोषण माह के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम बिष्णु देव की सरकार बच्चों को एवं उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है, तथा कुपोषित बच्चों को राष्ट्रीय पोषण केंद्र के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा रहा है एवं प्रत्येक गांव में यह कार्यक्रम चल रहा है वहीं महिला बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति के अंतर्गत चल रहे इस कार्यक्रम की भी सांसद महोदय ने प्रशंसा करते हुए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि हमें शासन के निर्देशानुसार पूरी सक्रियता के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराना है