*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
अनूठी पहल-करवा चौथ पर सक्ति के मां महामाया ज्वेलर्स में 9 अक्टूबर को होगा मेहंदी उत्सव, निशुल्क मेहंदी लगवाने की होंगी व्यवस्था


करवा चौथ पर सक्ति के मां महामाया ज्वेलर्स में 9 अक्टूबर को होगा मेहंदी उत्सव, निशुल्क मेहंदी लगवाने की होंगी व्यवस्था
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति अंचल के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप नवधा चौक स्थित मां महामाया ज्वेलर्स में 9 अक्टूबर 2025 दिन- गुरुवार को करवा चौथ के पावन मौके पर मेहंदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सुबह 11:00 बजे से आगंतुक माताओ, बहनों, को निशुल्क मेहंदी लगवाने की सुविधा दी जा रही है, तो वहीं मेहंदी उत्सव के माध्यम से करवा चौथ जैसे पावन पर्व पर मां महामाया ज्वेलर्स ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की है