*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में रेलवे डीआरएम से मिले जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर-चाम्पा के सदस्य,रेक पॉइंट में चावल रैक (एफसीआई) को प्राथमिकता देने संबंधी रखी गई मांग, सदस्यों ने कहा- चावल के लिए प्रारंभ हुई थी रेक, किंतु रेलवे का नहीं मिल रहा सहयोग

विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में रेलवे डीआरएम से मिले जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर-चाम्पा के सदस्य,रेक पॉइंट में चावल रैक (एफसीआई) को प्राथमिकता देने संबंधी रखी गई मांग, सदस्यों ने कहा- चावल के लिए प्रारंभ हुई थी रेक, किंतु रेलवे का नहीं मिल रहा सहयोग kshititech
रेलवे डीआरएम से मुलाकात करते विधायक जी एवं जिला चावल उद्योग संघ के सदस्य
विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में रेलवे डीआरएम से मिले जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर-चाम्पा के सदस्य,रेक पॉइंट में चावल रैक (एफसीआई) को प्राथमिकता देने संबंधी रखी गई मांग, सदस्यों ने कहा- चावल के लिए प्रारंभ हुई थी रेक, किंतु रेलवे का नहीं मिल रहा सहयोग kshititech
रेलवे डीआरएम से मुलाकात करते विधायक जी एवं जिला चावल उद्योग संघ के सदस्य
विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में रेलवे डीआरएम से मिले जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर-चाम्पा के सदस्य,रेक पॉइंट में चावल रैक (एफसीआई) को प्राथमिकता देने संबंधी रखी गई मांग, सदस्यों ने कहा- चावल के लिए प्रारंभ हुई थी रेक, किंतु रेलवे का नहीं मिल रहा सहयोग kshititech
रेलवे डीआरएम से मुलाकात करते विधायक जी एवं जिला चावल उद्योग संघ के सदस्य

विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में रेलवे डीआरएम से मिले जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर-चाम्पा के सदस्य,रेक पॉइंट में चावल रैक (एफसीआई) को प्राथमिकता देने संबंधी रखी गई मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में जिला उद्योग संघ जिला जांजगीर-चाम्पा के सदस्यों ने दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे रेल मंडल बिलासपुर के मंडल महाप्रबंधक डीआरएम से मुलाकात की है, मुलाकात के दौरान जहां सदस्यों ने उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित किया, साथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआरएम साहब से चर्चा भी की, मुलाकात के दौरान जहां रेलवे DRM ने विधायक जी का भी आत्मीय स्वागत किया, तो वहीं उपस्थित सभी सदस्यों से परिचय भी लिया, डीआरएम साहब को प्रेषित ज्ञापन में बताया गया है कि नैला रैक पॉइंट को खाद्यान लागान हेतु स्वीकृत किया गया था। हमारा जिला, जाँजगीर-चांपा रेक एग्रीकलचर बेस्ड जिला हैं,किंतु खाद्यान हेतु आंवटित रैक पॉइंट में चाँवल लागान (FCI) हेतु लगे इन्डेन (FCI) को समय पर एंव प्राथमिकता अनुसार रेक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसे सरकारी चाँवल (FCI) लोड होकर अन्य राज्यों को नहीं जा पा रहा है। चाँवल नही जाने के कारण अन्य राज्य का पीडीएस प्रभावित रहा है, साथ ही जाँजगीर चांपा में उपार्जित धान की मिलींग समय पर नही हो पा रही है। जिससे किसानों को औने पौने दर पर अपना फसल बेचना पड़ रहा है।अतः आपसे निवेदन है, कि चाँवल अनाज के रकों को प्राथमिकता एंव समयबध्द प्रदाय किया जाए, ताकि जिले के किसान / राईस मिलर्स / धान की मिलींग एंव FCI का क्रम प्रभावित न हो

जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर चाम्पा की मांग पर रेलवे डीआरएम साहब ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस संबंध में अपने मातहत अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्णय लेंगे तथा डीआरएम साहब ने कहा कि रेलवे प्रशासन सदैव जनहित में कार्य करती है तथा रेलवे का सदैव यही प्रयास रहता है कि सर्व वर्ग के लोगों को भारतीय रेलवे की मंशानुरूप इसका लाभ मिल सके तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, वही जांजगीर चाम्पा के विधायक व्यास कश्यप ने भी रेलवे डीआरएम साहब से अन्य विषयों पर भी चर्चा कर उनका ध्यान आकर्षित कराया, वहीं जिला चावल उद्योग संघ के सदस्यों ने विधायक जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है,जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप के साथ मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में जिला चावल उद्योग संघ जांजगीर चाम्पा के संजय भोपालपुरिया,बांके अग्रवाल ,विकास जिंदल, हरि मोदी ,अंकित मोदी ,आशीष अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल ,तपन अग्रवाल,अंकित झाझड़िया ,शोभित जिंदल उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button