कलयुगी नशा रूपी रावण का शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में शक्ति महिला प्रकोष्ठ की जिला इकाई ने किया दहन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं महिला प्रकोष्ठ जिला शक्ति के मार्गदर्शन एवं महिला प्रकोष्ठ जिला शक्ति के नेतृत्व में दशहरा के पावन पर्व पर 12 अक्टूबर को कलयुग के सबसे बड़े रावण नशा का दहन किया गया, इस दशहरे पर्व पर सकती के गायत्री परिवार के महिला प्रकोष्ठ की बहनों एवं भाइयों के द्वारा आमजन को नशे से दूर रहने हेतु विनम्र निवेदन कर परिवार एवं परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखने हेतु अपील की गई, जिसमे विशेष रूप से महिला प्रकोष्ठ प्रमुख नेहा शक्ति राज गुप्ता एवं ब्लाक प्रमुख विद्या साहू का सहयोग रहा. नशे रूपी रावण का दहन वरिष्ठ कार्यकर्त्ता विनय साहू के द्वारा किया गया, तथा उपरोक्त रावण दहन का कार्यक्रम शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित विनय साहू के मकान के सामने किया गया