छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के सरकारी प्राथमिक शालाओं में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुआ पढ़ाई तिहार कार्यक्रम,कार्यक्रम की डीआरजी नीरा साहू ने दी योजनाओं की जानकारी,नीरा ने कहा- बच्चों की माताओ के उन्मुखीकरण की दिशा में भी विद्यालय प्रबंधन कर रहा पहल

शक्ति जिले के सरकारी प्राथमिक शालाओं में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुआ पढ़ाई तिहार कार्यक्रम,कार्यक्रम की डीआरजी नीरा साहू ने दी योजनाओं की जानकारी,नीरा ने कहा- बच्चों की माताओ के उन्मुखीकरण की दिशा में भी विद्यालय प्रबंधन कर रहा पहल Console Corptech
शक्ति जिले में 2 जुलाई को संपन्न अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार कार्यक्रम
शक्ति जिले के सरकारी प्राथमिक शालाओं में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुआ पढ़ाई तिहार कार्यक्रम,कार्यक्रम की डीआरजी नीरा साहू ने दी योजनाओं की जानकारी,नीरा ने कहा- बच्चों की माताओ के उन्मुखीकरण की दिशा में भी विद्यालय प्रबंधन कर रहा पहल Console Corptech
2 जुलाई को शक्ति जिले के सरकारी स्कूलों में हुआ पढ़ाई तिहार

शक्ति जिले के सरकारी प्राथमिक शालाओं में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत हुआ पढ़ाई तिहार कार्यक्रम,कार्यक्रम की डीआरजी नीरा साहू ने दी योजनाओं की जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित करने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है, इसी श्रृंखला में सक्ती जिले में 2 जुलाई को सभी प्राथमिक शालाओं में एक साथ मनाया गया पढ़ाई तिहार, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओं का किया गया उन्मुखीकरण, इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारीयो ने बताया कि बच्चों की प्रथम गुरु मां होती है,पढ़ाई तिहार अंगना में शिक्षा कक्षा एक में दर्ज होने वाले बच्चों को इसमें शामिल किया जाता है एवं उनके साथ उनकी माताओ को भी इसमें शामिल किया जाता है, और बच्चे को नौ काउंटर में बारी-बारी से उसके सामाजिक, मानसिक, बौद्धिक भावनात्मक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बच्चे अपनी माता के साथ करते हैं

जिससे माताओ को भी पता चलता है कि उनके बच्चे कौन सा आंकलन सही से कर पा रहे हैं व किस दक्षता में बच्चे पीछे हैं जिस दक्षता में बच्चे पीछे हैं माताएं उसे घर में पूरा करने की कोशिश करती हैं पढ़ाई तिहार अंगना में शिक्षा यह कार्यक्रम बच्चों के भाषा विकास एवं गणित पूर्व तैयारी है जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 2 जुलाई 2024 को एक साथ मनाया गया है इसी तारतम्य में सक्ती विकासखंड के सभी प्राथमिक शालाओं में 2 जुलाई को पढ़ाई तिहार अंगना में शिक्षा मनाया गया इसमें शक्ति जिले की DRG रही श्रीमती नीरा साहू, रंजीता राज एवं BRG के रूप में सकती विकासखंड से श्रीमती प्रिया दुबे शामिल हुए,इसी तारतम्य में शा. प्रा. शा. स्टेशन भांठा में भी आज 2 जुलाई को पढ़ाई तिहार का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इसमें शाला के प्रधान पाठक शरद कुमार पटेल , शिक्षिका श्रीमती नीरा साहू जो कि अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की DRG भी हैं एवं शाला की एक और शिक्षिका सुश्री केवरा बाई सूर्यवंशी ने अपनी-अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाई

शाला में नवप्रवेशित 10 छात्रों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में माताओं ने बहुत अच्छी सहभागिता निभाई एवं उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शाला में होते रहना चाहिए जिससे समुदाय की सहभागिता शाला के साथ निश्चित तौर पर होती रहे जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास हो।

Back to top button