छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

आस्था का अटूट जुनून- 10 फरवरी को शक्ति शहर से निकलेगी भटली श्याम की पैदल अर्जी यात्रा, श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति ने किया है आयोजन, सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा कर निशान अर्पित करेंगे श्याम प्रेमी, चलो भक्तों- भटली नरेश का बुलावा है

आस्था का अटूट जुनून- 10 फरवरी को शक्ति शहर से निकलेगी भटली श्याम की पैदल अर्जी यात्रा, श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति ने किया है आयोजन, सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा कर निशान अर्पित करेंगे श्याम प्रेमी, चलो भक्तों- भटली नरेश का बुलावा है kshititech
10 फरवरी को शक्ति से निकलने वाली भटली नरेश की अर्जी यात्रा का आमंत्रण आप सभी श्याम प्रेमियों के लिए

आस्था का अटूट जुनून- 10 फरवरी को शक्ति शहर से निकलेगी भटली श्याम की पैदल अर्जी यात्रा, श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति ने किया है आयोजन, सैकड़ो किलोमीटर की यात्रा कर निशान अर्पित करेंगे श्याम प्रेमी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- पूरी दुनिया में जहां श्याम के भक्त बाबा की आस्था में जुटे हुए हैं, तो वही शक्ति शहर से विगत कई वर्षों से निरंतर उड़ीसा के भटली वाले बाबा श्याम की पैदल यात्रा निकल रही है,तथा यह यात्रा इस वर्ष भी आगामी 10 फरवरी को शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर से रवाना होगी, इस यात्रा का आयोजन श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति ने किया है, तथा यह यात्रा सुबह 9:15 पर रवाना होगी, तथा इस यात्रा के प्रारंभ से पूर्व रथ पूजन, रथ श्रृंगार दर्शन,पावन ज्योत दर्शन एवं सूरजगढ़ निशान दर्शन का भी कार्यक्रम होगा एवं यह यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से श्री श्याम बिहारी मंदिर भटली उड़ीसा के लिए रवाना होगी

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम निशान पदयात्रा समिति शक्ति के सदस्यों ने बताया कि भटली तक जाने वाली इस यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों में भारी उत्साह है,तथा आकर्षक रथ पर सवार होकर बाबा श्याम रवाना होंगे, जो की बैंड बाजे के साथ यह यात्रा रवाना होगी एवं 10 फरवरी को शक्ति से निकलकर यह यात्रा मालखरौदा, छपोरा, डभरा, चंद्रपुर, सरिया, भुक्ता होते हुए श्री श्याम बिहारी मंदिर भटली धाम पहुंचेगी तथा भटली वाले बाबा श्याम को निशान अर्पण किया जाएगा एवं बाबा को अर्जी लगाई जाएगी, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उपरोक्त यात्रा के मार्ग में जगह-जगह इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं यात्रा प्रतिदिन रात्रि विश्राम करते हुए गंतव्य को रवाना होगी आयोजन समिति ने सभी श्याम भक्तों को 10 फरवरी को सुबह श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने एवं यात्रा में भी शामिल होने की अपील की है

Back to top button