अटूट आस्था श्याम जी की- नेपाल से खाटू राजस्थान तक की पैदल यात्रा, नेपाल के श्याम प्रेमी दिनेश अग्रवाल निकले 1720 किलोमीटर की 38 दिनों की पैदल यात्रा पर, 20 फरवरी को पहुंचेंगे खाटू धाम


अटूट आस्था श्याम जी की- नेपाल से खाटू राजस्थान तक की पैदल यात्रा, नेपाल के श्याम प्रेमी दिनेश अग्रवाल निकले 1720 किलोमीटर की 38 दिनों की पैदल यात्रा पर, 20 फरवरी को पहुंचेंगे खाटू धाम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- कहते हैं कि भगवान की आस्था करने वालों का जुनून अटूट होता है,कुछ इसी तरह से नेपाल के दिनेश अग्रवाल ने भी राजस्थान के खाटू श्याम की पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर 14 जनवरी से नेपाल से निशान उठाकर निकल पड़े हैं, तथा लगभग 1720 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर वे करीब 20 फरवरी को खाटू श्याम में निशान अर्पित कर बाबा खाटू का दीदार करेंगे एवं उनकी पूजा अर्चना करेंगे, दिनेश अग्रवाल की इस अटूट आस्था को लेकर जहां श्याम प्रेमियों में भी उत्साह है,तो वही 14 जनवरी को सुबह करीब 11:00 उन्हें जय जय श्री श्याम के श्री घोष के साथ पैदल यात्रा पर रवाना किया गया, एवं दिनेश अग्रवाल की इस पैदल यात्रा में जहां उनका जुनून देखने को मिल रहा है, तो वहीं उन्होंने अपने प्रतिदिन का पैदल यात्रा का कार्यक्रम भी तय कर लिया है, जिसके अनुसार दिनेश अग्रवाल ने. बिर्तामोड से दमक 35 किमी 14/1/26 को अपनी यात्रा प्रारंभ की एवं यात्रा के द्वितीय दिवस दमक से ईटहरी 44 किमी 15/0126,ईटहरी से भीमनगर 42 किमी 16/01/26 को,भीमनगर से सिमराही 28 किमी 17/01/26 को,सिमराही से फुलपरास 42 किमी 18/01/26 को,फुलपरास से साकरी बाजार 48 किमी 19/01/26 को अरविंद जी 99734 23301,साकरी बाजार से सिमरी 36 किमी 20/01/26 को,सिमरी से मुजफ्फरपुर बिहार 47 किमी 21/01/26,बाबू भाई 7991167601,मुजफ्फरपुर से मोतिपुर 33 किमी 22/01/26
प्रशांत जी अग्रवाल,808-303-8704,मोतिपुर से केसरीया 35 किमी23/1/26,केसरीया से गोपालगंज 52 किमी 24/1/26,गोपालगंज से तमकुहीराज 39 किमी 25/1/26,तमकुहीराज से हाता कुशीनगर 47 किमी 26/1/26,हाता कुशीनगर से गोरखपुर 38 किमी 27/1/26,गोरखपुर से भुजैनी 43 किमी 28/1/26,भुजैनी से बिजारा 45 किमी 29/1/26,बिजारा से अयोध्या 45 किमी 30/1/26,अयोध्या से भेलसर 42 किमी 31/1/26,भेलसर से ऊधौली 42 किमी 1/2/26,ऊधौली से लखनऊ 52 किमी 2/2/26,लखनऊ से श्री शिव मंदिर तिल गहरवा 40 किमी 3/2/26,श्री शिव मंदिर तिल गहरवा से नेवल 40 किमी 4/2/26,नेवल से कन्नौज बस स्टॉप 34 किमी 5/2/26,कन्नौज बस स्टॉप से सिकंदारपुर 36 किमी 6/2/26,सिकंदारपुर से भोगांव 45 किमी 7/2/26,भोगांव से भरौल 44 किमी 8/2/26,भरौल से फिरोजाबाद 40 किमी 9/2/26,फिरोजाबाद से आगरा 45 किमी 10/2/26,आगरा से किरौली 23 किमी 11/2/26,किरौली से भरतपुर 34 किमी 12/2/26,भरतपुर से मेहंदीपुर हलेना 39 किमी 13/2/26,मेहंदीपुर हलेना से महवा 25 किमी 14/2/26,महवा से सिकंदरा 37 किमी 15/2/26,सिकंदरा से दौसा खुर्द रूरल 24 किमी 16/2/26, दौसा खुर्द रूरल से भगत महल गार्डन 42 किमी 17/2/26,भगत महल गार्डन से सरना डूंगर 39 किमी 18/2/26,सरना डूंगर से गोविंदगढ़ 32 किमी 19/2/26,गोविंदगढ़ से खाटू (रिंगस होते हुए) 37 किमी की यात्रा कर खाटू धाम पहुंचेंगे एवं दिनेश अग्रवाल द्वारा प्रारंभ की गई इस खाटू श्याम की पैदल यात्रा को लेकर श्याम प्रेमी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 97798049 04120 एवं 9679845876 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं



