*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
उल्लास महा परीक्षा हुई संपन्न,आदर्श उल्लास केंद्र हरदा विकासखंड शक्ति में 23 मार्च को आयोजित की गई परीक्षा,7350 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, महा उल्लास परीक्षा को लेकर व्यापक रूप से की गई थी तैयारिया




उल्लास महा परीक्षा हुई संपन्न,आदर्श उल्लास केंद्र हरदा विकासखंड शक्ति में 23 मार्च को आयोजित की गई परीक्षा
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले के विकासखंड शक्ति के आदर्श उल्लास केंद्र हरदा में 23 मार्च को उल्लास महा परीक्षा का आयोजन किया गया,इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल पात्र प्रतिभागी 8752 थे, जिसमें की पुरुष 2069 एवं महिला 6683 थे, जिसके अंतर्गत इस महाउल्लास परीक्षा में कुल 7350 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी,जिसमें पुरुष 1449 एवं महिला 5901 रहे तथा कुल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 83.98 रहा, महा उल्लास परीक्षा को लेकर आदर्श उल्लास केंद्र हरदा विकासखंड शक्ति में व्यापक रूप से तैयारी की गई थी, तथा पूरी टीम इस महा परीक्षा को सफल बनाने के लिए जुटी हुई थी
