प्राउड ऑफ़ अनुनय कॉन्वेंट-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की स्थाई मेरिट सूची में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के दो विद्यार्थी,दुबारा मूल्यांकन के बाद एक और विद्यार्थी ने बनाया अपना स्थान, विद्यालय के डायरेक्टर योगेश साहू ने कहा- पूरे शक्ति जिले के लिए गौरव की बात



प्राउड ऑफ़ अनुनय कॉन्वेंट-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की स्थाई मेरिट सूची में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के दो विद्यार्थी,दुबारा मूल्यांकन के बाद एक और विद्यार्थी ने बनाया अपना स्थान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगर के उत्कृष्ट विद्यालय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से 2025 में आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में दो विद्यार्थियों ने स्थायी मेरिट सूची में स्थान बना लिया हैं l 2 दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंडल की स्थाई मेरिट सूची घोषित की गई है। पूर्व में केवल एक छात्रा ने स्थान बनाया था l पुनर्मूल्यांकन के पश्चात एक और छात्रा के अंकों में वृद्धि होने के कारण राज्य की मेरिट सूची में आ गई है l मेरिट सूची में आने वाले में कक्षा 12वीं की छात्रा सौम्या अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल व माता बरखा अग्रवाल 96.20% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 8 वा स्थान तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया l इसी प्रकार छात्रा प्रेरणा साय पिता दयानंद साय व माता शकुंतला साय कक्षा 10वीं में 8 अंक पुनर्मूल्यांकन में बढ़ाने के बाद 97.83% अंकों के साथ राज्य की मेरिट सूची में 9वा स्थान बनाया है. साथ ही शक्ति नगर में भी प्रथम स्थान बनाया l संस्था प्रमुख योगेश कुमार साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार चौथे वर्ष विद्यालय के विद्यार्थी राज्य की प्रवीण्य सूची में आ रहे हैं तथा विद्यालय एवं नगर एवं जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं l जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं राकेश अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल, विद्यार्थियों के परिवार एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है एवं बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं l



