राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुए शासकीय प्राथमिक शाला के दो विद्यार्थी, डूबते हुए बच्चे को बचाया था इन विद्यार्थियों ने, गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मिला सम्मान, शिक्षिका चंद्रप्रभा पटेल सहित विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं




राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुए शासकीय प्राथमिक शाला के दो विद्यार्थी, डूबते हुए बच्चे को बचाया था इन विद्यार्थियों ने, शिक्षिका चंद्रप्रभा पटेल सहित विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व के मौके पर रायगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी के दो ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एक बच्चे को नाले में डूबने से बचाया था, और इनका चयन राज्य वीरता पुरस्कार के लिए हुआ, जिन्हें छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका के हाथों राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, उनके सम्मानित होने पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती चंद्रप्रभा पटेल सहित विद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,आर्यन खेशपिता-श्री राजेश खेश वार्ड क्र. 25, बालसमुंद, गांधीनगर रायगढ़ जिला-रायगढ़ (छ.ग.) एवम राकेश मिंज माता-श्रीमती बबली मिंज वार्ड क्र. 25, बालसमुंद, गांधीनगर रायगढ़ जिला-रायगढ़ (छ.ग.) द्वारादिनांक 24.09.2025 को शाम लगभग 05:00 बजे गांधी नगर, वार्ड क्रमांक- 25 नगर पालिका रायगढ़ स्थित बालसमुंद नाला के किनारे खेलते समय दादू मिंज, उम्र 9 वर्ष पानी में गिर गया। यह देखकर वहां खेल रहे आर्यन खेश और राकेश मिंज ने साहस दिखाते हुए नाले में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के पेट में पानी भर जाने से वह बेहोश हो गया था। दोनों बच्चों ने सूझबूझ से उसके पेट व छाती पर दबाव देकर पानी बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई।इस सूझ-बूझ एवं बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए आपको “राज्य वीरता पुरस्कार” प्रदान किया गया है। तथा इस कार्य में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती चंद्रप्रभा पटेल ने भी जहां बच्चों के इस वीरता पूर्ण कार्य को प्रशासन के संज्ञान में लाने की दिशा में सारणी पहल की तो वहीं बच्चों के सम्मानित होने से पूरा विद्यालय परिवार खुश है
जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में भी मिला सम्मान
शासकीय प्राथमिक शाला पंडरी पानी के इन दोनों विद्यार्थियों को रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भी जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यों की प्रशंसा भी की गई
“विद्यालय की शिक्षिका चंद्रप्रभा पटेल की सक्रियता से बच्चों को मिल रहे अच्छे संस्कार
शासकीय प्राथमिक शाला पंडरी पाली जिला- रायगढ़ में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती चंद्रप्रभा पटेल की सक्रियता सजगता से बच्चों को जहां अच्छे संस्कार मिल रहे हैं,तो वही विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी करते हैं, तथा चंद्रप्रभा पटेल के मार्गदर्शन में बच्चे इस विद्यालय को पूरे प्रदेश स्तर पर गौरवन्नित कर रहे हैं






