*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायगढ़रायपुर

खरसिया शहर में 11 एवं 12 जनवरी को होगा दो दिवसीय 22 वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव, श्री श्याम कुटुंब खरसिया ने किया है आयोजन, सजेगा बाबा का दरबार, होगा श्याम संकीर्तन का आयोजन

खरसिया शहर में 11 एवं 12 जनवरी को होगा दो दिवसीय 22 वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव, श्री श्याम कुटुंब खरसिया ने किया है आयोजन, सजेगा बाबा का दरबार, होगा श्याम संकीर्तन का आयोजन kshititech
खरसिया में आयोजित श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आमंत्रण आप सभी भक्तजनों के लिए
खरसिया शहर में 11 एवं 12 जनवरी को होगा दो दिवसीय 22 वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव, श्री श्याम कुटुंब खरसिया ने किया है आयोजन, सजेगा बाबा का दरबार, होगा श्याम संकीर्तन का आयोजन kshititech
खरसिया में आयोजित श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आमंत्रण आप सभी भक्तजनों के लिए

खरसिया शहर में 11 एवं 12 जनवरी को होगा दो दिवसीय 22 वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव, श्री श्याम कुटुंब खरसिया ने किया है आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- खरसिया शहर की पावन पुनीत धरा पर आगामी 11 एवं 12 जनवरी 2026 को श्री श्याम कुटुंब परिवार द्वारा 22 वे श्री श्याम गुणगान महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा यह कार्यक्रम श्री श्याम बिहारी मंदिर के पास होगा, जिसमें परम पूज्य प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय नंदकिशोर जी नंदू जी महाराज,गोस्वामी श्री गोविंद बाबा जी एवं चैतन्य श्री अग्नि शिखा जी महाराज की पावन प्रेरणा से 11 जनवरी दिन- रविवार को भव्य निशान यात्रा, आकर्षक जीवंत झांकियो के साथ शाम 4:31 बजे से श्री गायत्री मंदिर खरसिया से प्रारंभ होगी तथा यह निशान यात्रा प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए उत्सव स्थल पहुंचेगी, जहां रात्रि 8:11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है,तथा यह कार्यक्रम वेदांत वासरी एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड तथा विशेष सेवा सहयोगी के रूप में श्रीमती वंदना- बजरंग अग्रवाल LR ग्रुप खरसिया, श्रीमती प्रेमलता-ओमप्रकाश जी गोयल अंबिका ज्वेलर्स खरसिया,श्रीमती पूनम- शिव अग्रवाल जी कूड़ेकेला वाले मदनपुर खरसिया के विशेष सहयोग से किया जा रहा है, श्री श्याम कुटुंब खरसिया ने समस्त श्याम प्रेमियों धर्म प्रेमियों को उपरोक्त आयोजन में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

12 जनवरी को होगा श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम

श्री श्याम कुटुंब खरसिया द्वारा 12 जनवरी 2026 दिन- सोमवार को रात्रि 8:11 बजे पर श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी मुंबई, आयुष सोमानी जयपुर,अंकिता शर्मा जमालपुर, कश्यप ब्रदर्स म्यूजिशियन कानपुर एवं राजेश बंसल खरसिया अपनी प्रस्तुति देंगे, तथा इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार श्री मुरलीधर अग्रवाल खरसिया द्वारा होगा एवं इस बाबा श्याम के दरबार में अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, सवामणि प्रसाद, अखंड ज्योत,स्नेह निमंत्रण सहित 56 भोग का आयोजन होगा तथा 56 भोग का आयोजन की सेवा श्रीमती प्रीति- सुनील सुल्तानिया रितु जनरल स्टोर्स घरघोडा,चन्दगी रामकोल्ड स्टोरेज रायगढ़ एवं जय बाबा बैजनाथ राइस मिल बोड़ा सागर के सहयोग से होगी

दो दिवसीय आयोजन को लेकर चल रही जोरदार तैयारी

खरसिया में होने वाले दो दिवसीय आयोजन को लेकर जहां श्री श्याम कुटुंब जोर-शोर से जुटा हुआ है, तो वही इस पूरे आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्याम प्रेमी भक्तजन सह परिवार शामिल होंगे, तथा आगंतुकों के लिए भंडारे प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है, तो वहीं पूरे खरसिया शहर को भी आकर्षक साज- सजा की जा रही है, एवं दो दिनों तक पूरा खरसिया शहर बाबा श्याम के श्री घोष से गुंजायमान रहेगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button