नशे के खिलाफ शक्ति ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन- शराब पीकर चला रहा था हाईवा, जिला यातायात विभाग ने किया 10000 /-रुपये का जुर्माना, ट्रैफिक इंचार्ज महतो ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक,शक्ति एसपी अंकिता के निर्देशन में जिला यातायात विभाग सक्रिय, दुर्घटनाओं को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस चला रही जागरूकता अभियान, ग्रामीणों की रकम को तीन गुना कर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
नशे के खिलाफ शक्ति ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन- शराब पीकर चला रहा था हाईवा, जिला यातायात विभाग ने किया 10000 /-रुपये का जुर्माना, ट्रैफिक इंचार्ज महतो ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक,शक्ति एसपी अंकिता के निर्देशन में जिला यातायात विभाग सक्रिय, दुर्घटनाओं को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस चला रही जागरूकता अभियान, ग्रामीणों की रकम को तीन गुना कर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा की पदस्थापना के बाद से जहां शक्ति जिले में यातायात को लेकर पुलिस सक्रिय नजर आ रही है तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिला यातायात प्रभारी के रूप में कमल महतो को जिम्मेदारी देकर यातायात विभाग को पूरा सक्रिय कर दिया है, जिला यातायात प्रभारी कमल महतो भी पूरे जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर जहां यातायात के नियमों का पालन करवाने लोगों को जागरुक करते नजर आ रहे हैं तो वहीं जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की भी शामत आ गई है
इसी श्रृंखला में शराब पीकर वाहन चलाने वाले हाईवा के चालक के खिलाफ 10000/- रूपये जुर्माना किया गया है, एवं जिला यातायात प्रभारी महतो ने कहा है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर लगातार कार्रवाई की जाएंगी,सक्ति जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में जिला सक्ति में दुर्घटना में अंकुश लाने के लिये सक्ति क्षेत्र में पहल हो रही है, एक भेट वार्ता में शक्ति जिले के यातायात प्रभारी कमल महतो ने बताया कि जिला सक्ति क्षेत्र में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुल निमार्ण विभाग, तहसीलदार राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं आम जनता के साथ संयुक्त निरीक्षण कर आये दिन हो रही दुर्घटनाओ के तकनीकी कारणों का पता लगाकर निराकरण करने के संबंध में आवश्यक कार्यावाही की जा रही है,यातायात मित्र बनाकर लोगो में यातायात नियमो की जानकारी देकर दुर्घटना होने पर तत्काल घायलो का उचित ईलाज हेतु पुलिस, डायल 112, 108 वाहन, को सूचना देने मोबाईल नंबर देकर जागरूक किया जा रहा है
यातायात नियमो का उलघन्न करने वाले 58 वाहन चालको पर चालानी कार्यावाही कर 17400/- समन शुल्क लिया गया एवं इन्हे यातायात नियमो का पालन करने समझाईस दिया जा रहा है,वाहन चालको का ब्रिथ ऐनेलाईजर से शराब सेवन करने की चेकिंग की जा रही है। जिसमें एक हाईवा वाहन चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को जप्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा शराब सेवन करने वाले चालक पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दस हजार रूपये का संमन शुल्क काटा गया है
ग्रामीणों की रकम को क्रीप्तो करेंसी में निवेश कर तीन गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
सक्ति-चौकी फगुरम थाना उभरा के अपराध कमांक 211/2024 धारा 420 के प्रार्थी किर्तन सिंह मरावी पिता वरूण सिंह मरावी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम झर्रा द्वारा दिनांक 20.05 2024 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ब्लाक चैन डी सेन्ट्रलाईज (युबीसी इंटरनेशनल) के नाम से नेटवर्क बनाकर जय कुमार वैष्णव पिता भागीरथी वैष्णव निवासी ग्राम बड़कीमहरी थाना व जिला बलरामपुर छग के द्वारा बैंक एव फोन पे के माध्यम से उसका लगभग 1.45000 रूपये एवं नगदी रकम लगभग 1,00000 रूपये तथा अन्य लोगो को रकम तीन गुना करने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी कर जमा करवाया गया है, लेकिन जय कुमार वैष्णव के द्वारा लगभग 01 साल बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक कोई भी राशि वापस नही किया गया है, जिससे प्रार्थी को महसुस हुआ कि वे सभी लोग ठगी के शिकार हो गये है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस, अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा आरोपि के धरपकड़ हेतु सायबर सेल प्रभारी निरी प्रवीण सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल बलरामपुर रवाना किया गया। टीम आरोपी का पतासाजी करने उसके सकुनत ग्राम बड़की महरी पीपरपारा बलरामपुर जिला बलरामपुर मे पहुंचने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से पकड़कर पुछताछ किया गया, जो प्रारंभिक पुछताछ में घटना कारित करना स्वीकार हुये बताया गया की वह प्रार्थी एवम अन्य लोगों से पैसों को डालर में बदलकर क्रीप्तो करेंसी में निवेश कर रकम तीन गुना करने का झांसा देकर ठगी करता है आरोपी को चौकी लाकर हिकमातमली से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक रेडमी कंपनी का मोबाईल तथा धोखाधड़ी रकम मे से बचत रकम 65,000 रूपये को प्राप्त कर जप्त किया गया है।आरोपी के विरुध्द पर्याप्त सबूत मिलने एवम आरोपी के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनाक 23.05.2024 के 15.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सुचना उसके परिजनो को दी गई है। तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपुत, चौकी फगुरम प्रभारी भुपेन्द्र चन्द्रा, प्रधान आरक्षक नौदित्य वर्मा सायबर सेल सक्ती, सउनि श्रवण चौहान, आरक्षक अविनाश देवांगन सुभाष राज, जयदेव साहु का योगदान रहा।