



यातायात मित्रों का हुआ सम्मान- शक्ति जिला यातायात शाखा की अनुकरणीय पहल, पुलिस को घटनाओं की सूचना देने वाले को किया गया सम्मानित, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला ट्रैफिक प्रभारी महतो है सक्रिय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति जिले में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के निर्देशन में जहां जिले की यातायात शाखा सक्रिय रूप से पूरे जिले में आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है, वहीं जिला यातायात शाखा द्वारा यातायात शाखा को सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है, दुर्घटनाओ मे अविलम्ब सूचना देने वाले यातायात मित्रो को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया है, अंकिता शर्मा (भापुसे) के द्वारा विभिन्न जगहों में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के उपचार हेतु सूचना प्राप्त करने के लिए जिले में 500 से अधिक लोगों को यातायात मित्र बनाया गया, ताकि घायलों को समय पर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके और सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु की संख्या में कमी लाई जा सके दुर्घटना के मूल कारण को पता लगाकर दुर्घटना की संख्या में कमी लाई जा सके ऐसे यातायात मित्र जो सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दिये है उन्हे उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा पु से) के निर्देशन में प्रदाय कर सम्मानित किया गया,सक्ती पुलिस द्वारा लगातार सडक दुर्घटनाओ मे कमी लाने एवं सडक दुर्घटनाओ मे घायल व्यक्तियों को सही समय पर उपचार मिल सके इस बाबत लगातार प्रयास किया जा रहा हैं।


