आज 4 मार्च की शाम शक्ति के कमला हरी एवेन्यू में होगा बाबा श्याम का निशान पूजन एवं ताली संकीर्तन कार्यक्रम, रसिया चांग ग्रुप कोलकाता देंगे अपनी प्रस्तुति


आज 4 मार्च की शाम शक्ति के कमला हरी एवेन्यू में होगा बाबा श्याम का निशान पूजन एवं ताली संकीर्तन कार्यक्रम, रसिया चांग ग्रुप कोलकाता देंगे अपनी प्रस्तुति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती शहर के स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू में आज 4 मार्च 2025 दिन-मंगलवार की शाम 7:15 बजे से निशान पूजन एवं ताली संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें रसिया चांग ग्रुप कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे तो वहीं इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक गर्ग,विक्की सिंघल एवं ऋतुराज अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक श्याम प्रेमियों ने बताया कि आज 4 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी श्याम परियों को सह परिवार सादर आमंत्रित किया गया है, तथा निशान पूजन एवं ताली संकीर्तन कार्यक्रम के माध्यम से बाबा श्याम की आराधना की जाएगी तो वहीं वर्तमान में फाल्गुन का महीना चल रहा है, जिसमें बाबा श्याम की पूजा अर्चना एवं निशान का एक विशेष महत्व होता है