*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

आज होगी गोवर्धन जी की पूजा एवं मानेगा अन्नकूट का पर्व, शक्ति के श्री राम मंदिर में भी है अन्नकूट का आयोजन

आज होगी गोवर्धन जी की पूजा एवं मानेगा अन्नकूट का पर्व, शक्ति के श्री राम मंदिर में भी है अन्नकूट का आयोजन kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

आज होगी गोवर्धन जी की पूजा एवं मानेगा अन्नकूट का पर्व, शक्ति के श्री राम मंदिर में भी है अन्नकूट का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 22 अक्टूबर को भगवान गोवर्धन जी की पूजा धूमधाम के साथ की जाएगी तथा शक्ति के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर में भी गोवर्धन पूजा दिवस अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है, तथा इस अवसर पर 22 अक्टूबर की दोपहर 12:00 बजे भगवान को प्रसाद अर्पण के साथ ही सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है, जिसके लिए श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के द्वारा इस पूरे अन्नकूट पर्व का आयोजन किया गया है, एवं मंदिर के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना की जाएगी, तथा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस अन्नकूट के पर्व को धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है, जिसमें सभी मोहल्ले वासी तथा धर्म प्रेमी अपना सहयोग करते हैं, एवं शहर के अन्य स्थानों पर भी अन्नकूट का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा तथा घर-घर में गोवर्धन जी की पूजा होगी तो वहीं गोवर्धन पूजा को लेकर भी लोग भगवान श्री कृष्ण एवं गोवर्धन जी की आराधना करने में लगे हुए हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button