शक्ति की शराब दुकान को शहर से बाहर करने जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सकती में कलेक्टर- एसपी सहित अधिकारियों को सौपा जिला संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारी, कलेक्टर नूपुर ने भी कहा–शीघ्र ही इस दिशा में वे करेंगी सकारात्मक पहल
शक्ति की शराब दुकान को शहर से बाहर करने जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सकती में कलेक्टर- एसपी सहित अधिकारियों को सौपा जिला संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति; शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक-03 राजापारा में स्थित सरकारी शराब की दुकान को शहर से बाहर अन्यत्र स्थानांतरित करने छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई- शक्ति ने 28 अगस्त को शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति पंकज डांहिरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मोहम्मद तसलीम आरिफ, पुलिस थाना शक्ति के नगर निरीक्षक विवेक शर्मा, नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह,एवं आबकारी निरीक्षक छबिलाल पटेल को ज्ञापन सौपा है
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने कहा है कि उपरोक्त शराब दुकान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम एवं मुख्य मार्ग से लगकर है, जहां आए दिन असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है, तो वहीं शराब दुकान के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी का वातावरण है, एवं यहां से लगकर ही दैनिक सांध्यकालीन सब्जी बाजार लगता है एवं सब्जी बाजार में आने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए तत्काल उपरोक्त शराब की दुकान को शहर से बाहर कहीं भी अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए
28 अगस्त को जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई शक्ति की ओर से ज्ञापन प्रेषित करने वालों में इकाई के जिला संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष संमसतब्रेज पप्पू खान, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, शक्ति इकाई के सचिव कमल अग्रवाल, आमिर बंजारे, अनंत कुमार चौधरी, हेमंत बघेल, रवि कुमार खटरजी, शशिकांत बघेल, धीरज कुमार महंत,महेश राम सिदार, नरेश कुमार यादव, बजरंग अग्रवाल सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे