कट गई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर की टिकट, सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह को भी भाजपा ने नहीं दी टिकट, चार अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करी भाजपा ने 25 अक्टूबर को, बेलतरा विधानसभा के प्रत्याशी होंगे सुशांत शुक्ला
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अंततः छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे भाजपा के अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से दिग्गज नेता गौरीशंकर अग्रवाल की टिकट बीजेपी ने काट दी,विगत कई दिनों से निरंतर कसडोल विधानसभा क्षेत्र से गौरीशंकर अग्रवाल की टिकट को लेकर समन्वय नहीं बन पा रहा था, तथा गौरीशंकर अग्रवाल तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं इसके बावजूद गौरीशंकर अग्रवाल की टिकट काटकर उनके स्थान पर धनीराम धिवर को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है, 25 अक्टूबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने केंद्रीय चुनाव समिति की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में शेष बचे चार सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है
जिसमें अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से राजेश अग्रवाल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से सुशांत शुक्ला, कसडोल विधानसभा क्षेत्र से धनीराम धिवर एवं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से दीपेश साहू प्रत्याशी होंगे,ज्ञात हो की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में जोगी जनता कांग्रेस के नेता योगेश तिवारी ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था तथा चर्चाएं चल रही थी कि योगेश तिवारी को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाएगी, किंतु योगेश तिवारी को भी आखिरकार टिकट नहीं मिली तथा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भाजपा के रजनीश सिंह विधायक हैं एवं वे बिलासपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा दिग्गज नेताओं में रजनीश सिंह की गिनती होती है किंतु उसके बावजूद भाजपा ने उनकी टिकट काटकर वहां सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है तथा सुशांत शुक्ला छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य रह चुके हैं एवं वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भी हैं तथा राजनीतिक रूप से वे जुदेव परिवार तथा बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी बताए जाते हैं एवं युवाओं में सुशांत शुक्ला की अच्छी खासी पकड़ देखी जाती है