*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

हसौद थाने के TI नरेंद्र यादव ने ली शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा एवं दशहरे मेले को लेकर दिए निर्देश,जैजैपुर पुलिस ने किया ताश की पत्ती का आनंद ले रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार

हसौद थाने के TI नरेंद्र यादव ने ली शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा एवं दशहरे मेले को लेकर दिए निर्देश,जैजैपुर पुलिस ने किया ताश की पत्ती का आनंद ले रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार kshititech
पुलिस थाना हसौद में आयोजित शांति समिति की बैठक
हसौद थाने के TI नरेंद्र यादव ने ली शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा एवं दशहरे मेले को लेकर दिए निर्देश,जैजैपुर पुलिस ने किया ताश की पत्ती का आनंद ले रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार kshititech
जैजैपुर पुलिस ने किया जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार

हसौद थाने के TI नरेंद्र यादव ने ली शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा एवं दशहरे मेले को लेकर दिए निर्देश,जैजैपुर पुलिस ने किया ताश की पत्ती का आनंद ले रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के पुलिस थाना हसौद के टीआई नरेंद्र यादव ने जिला पुलिस उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आगामी नवरात्रि पर्व एवं दशहरे मेले को लेकर पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु शांति समिति की एक बैठक को संबोधित किया, हसौद पुलिस द्वारा आज दिनांक 19/09/25 को आगामी पर्व दुर्गा उत्सव एंव दशहरा मेला के संबंध मे शांति समिति का बैठक लिया गया जिसमे दुर्गा पंडाल, डी जे साउंड सिस्टम,यातायात व्यवस्था, के संबंध मे शांतिपूर्वक उत्सव मनाये जाने हेतु आवश्यक जानकारी एवं निर्देश दिया गया!सायबर अपराध, धोखा धड़ी, अवैध शराब, जुआ के संबंध मे आवश्यक जानकारी एंव निर्देश दिए कही पर भी अवैध शराब बिक्री,एंव जुआ के संबंध मे जानकारी थाना प्रभारी एंव स्टॉफ को सुचना देवे थाना हसौद क्षेत्र के सरपंच, पंच, कोटवार, जनप्रतिनिधि,युवा लोगो, दुर्गा समिति के अध्यक्ष, सदस्य एंव अन्य ग्रामीण उपस्थित आये एंव थाना के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे

जैजैपुर पुलिस ने किया ताश की पट्टी का आनंद ले रहे जुआड़ियों को गिरफ्तार

सक्ति-थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 अपराध क्रमांक 270/2025 धारा 3(2) जुआ एक्ट के अंतर्गत थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) श्रीमानअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रापुसे), श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मनीष कुंवर (रापुसे) द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा खेलने/खेलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा दिनांक 18/09/2025 को रात्रि में मुखबीर सूचना पर ग्राम गलगलाडीह मे जुआ रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी- 01. राजेश कुमार चन्द्रा पिता सोनाऊ राम चन्द्रा उम्र 27 वर्ष, 02. संतोष चौहान पिता राधेलाल चौहान उम्र 39 वर्षदोनों साकिनान गलगलाडीह थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ0ग0),को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके पास एवं फड़ से नगदी 1120 रूपये, 52 पत्ती तास, एक अधजली मोमबत्ती, माचिस एवं एक प्लास्टिक बोरी फट्टी, को समक्ष गवाहान विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर उक्त आरोपीगण का कृत्य धारा 3 (2) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने तथा आरोपीगण द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया तथा आरोपीगण के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी एस राजपूत, प्र. आर 08 लक्ष्मीनारायण कंवर, आर. 295 गोविन्द पटेल,आर. 276 श्याम चरण साहू, आर.क्र 292 मनोज लहरे, आर. 294 दिनेश पटेल, आर. क्र 202 मनोज खटर्जी, आर. क्र. 169 प्रहलाद सोनवानी, आर. क्र. 234 जय प्रकाश उरांव का विशेष योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button