शक्ति पुलिस में अवैध शराब एवं सट्टे के खिलाफ करी बड़ी कार्रवाई,SP के निर्देशन एवं एसडीओ पुलिस कंवर के मार्गदर्शन में टीआई बृजेश कुमार तिवारी अपराधों पर लगाम कसने सक्रिय,TI तिवारी सामने कहा- जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस सजगता से कर रही कार्य



शक्ति पुलिस में अवैध शराब एवं सट्टे के खिलाफ करी बड़ी कार्रवाई,SP के निर्देशन एवं एसडीओ पुलिस कंवर के मार्गदर्शन में टीआई बृजेश कुमार तिवारी अपराधों पर लगाम कसने सक्रिय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पुलिस थाना शक्ति भी अपराधों पर लगाम कसने सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है,26 अप्रैल को थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)अपराध क्र. 134/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गतअवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री रखने वाला 02 आरेापी को गिरफ्तार किया गया है, जिस्में 01. राजू धिरहे पिता दुर्गा प्रसाद धिरहे उम्र 32 वर्ष ग्राम डोंगिया थाना सक्ती 02 चंद्रप्रकाश बघेल पिता रामचरण बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी डोगिया थाना सक्ती के कब्जे से 35 नग प्रत्येक में 180 एम एम एल भरी कुल जुमला 6300 एम एल किमती 2800 रू0 एवं एक नग मोटर सायकल एक्टीवा क्रमांक सीजी 11 बी जे 2401 किमती 60000 के साथ किया गिरफ्तार हुए है,थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 26.04.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक होण्डा एक्टीवा क्रमांक सीजी 11 बी जे 2401 में दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब रखकर बुधवारी बाजार तरफ से कचहरी चैक की ओर जा रहा है कि सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति मनीष कुंवर को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर मुखबीर के बताये हुलिया वाला एक होण्डा एक्टीवा सीजी 11 बी जे 2401 से दो व्यक्ति आये जिसे हमराह स्टाफ के मदद से रोक कर पुछताछ करने पर चालक ने अपना नाम राजू धिरहे पिता दुर्गा प्रसाद धिरहे उम्र 32 वर्ष ग्राम डोंगिया थाना सक्ती तथा पीछे बैठे व्यिक्त का नाम चंद्रप्रकाश बघेल पिता रामचरण बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी डोगिया का होना बताया। पुछताछ करने पर चंद्रकुमार बघेल द्वारा एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी थैला के अंदर 35 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 डस्. भरी हुई को पेश किया। जिस पर उक्त देशी प्लेन शराब को समक्ष गवाहान बरामद कर शराब रखने व परिवहन करने के संबध में आरोपी चंद्रकुमार बघेल को वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 94 ठछैै का नोटिस देने पर आरोपी चंद्रकुमार द्वारा लिखित में कोई दस्तावेज लायसेंस नहीं होना लिखित मे दिया। जिस पर से आरोपी चंद्रकुमार बघेल पिता रामचरण बघेल उम्र 34 वर्ष साकिन डोंगिया के द्वारा पेश करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी थैला के अंदर 35 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 डस्. भरी हुई शीलबंद जुमला 6300 डस् कीमती 2800 रूपये एवं आरोपी राजू धिरहे पिता दुर्गा प्रसाद धिरहे उम्र 32 वर्ष के कब्जे से उक्त शराब को परिवहन करने में प्रयुक्त एक नग मो. सा. होण्डा एक्टीवा सीजी 11 बी जे 2401 कीमती 60000 रूपये जुमला कीमती 62800 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्र. आर. 50 उमेश साहू, आर. 120 गणेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सट्टे के खिलाफ शक्ति पुलिस ने करी बड़ी कार्रवाई
सक्ती-26 अप्रैल को थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.) के अपराध क्र. 133/2025, धारा 06, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के अंतर्गत सटटा/पटटी में अंक लिखकर सटटा नामक जुआ खेलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,आरेापी लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 वर्ष सा वार्ड क्र 10 अखराभाठा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती से जप्ती 01 एक कागज मे लिखा हुआ सट्टा पट्टी अंक, डाट पेन एवं नगदी रकम 2130 रूपये है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं सटटा खिलाने पर अंकुश लगाने हेतु अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 25.04.2025 को अवैध सटटा/पटटी में अंक लिखकर खेलाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे) एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शक्ति मनीष कुंवर के कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये एवं एक व्यक्ति मिला जिसके पास एक सफेद कागज में सट्टा का अंक एवं रूपये लिखा हुआ एवं नगदी रकम 2130 रूपये एक डांट पेन मिला जिसे नाम पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 वर्ष सा वार्ड क्र 10 अखराभाठा सक्ती का निवासी होना बताया जिसे सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू के पेश करने पर सट्टा पट्टी लिखा कागज एवं नगदी 2130 रूपये, एक नग डांट पेन को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी लक्ष्मण प्रसाद साहू पिता चैतराम साहू उम्र 42 वर्ष सा वार्ड क्र 10 अखराभाठा सक्ती का कृत्य धारा 06 छ.ग. जुआ प्रति. अधि. 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश, प्र. आर. 298 शब्बीर मेमन, आर. 248 यादराम चन्द्रा 173 महासिंह सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।