शक्ति शहर में इस वर्ष मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जन सहयोग से किया जाएगा विजयदशमी दशहरे का आयोजन, 11 सितंबर को संपन्न बैठक में हुआ निर्णय



शक्ति शहर में इस वर्ष मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जन सहयोग से किया जाएगा विजयदशमी दशहरे का आयोजन, 11 सितंबर को संपन्न बैठक में हुआ निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर के परंपरागत विजयदशमी दशहरे का आयोजन इस वर्ष मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा भव्य रूप से किया जाएगा, 11 सितंबर को मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल के निवास पर आयोजित बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरे का आयोजन धूमधाम के साथ करने का निर्णय लिया गया, साथ ही दशहरे के पावन पर्व पर जहां विशालकाय रावण के पुतले का निर्माण किया जाएगा तो वहीं स्टार नाइट का भी आयोजन होगा एवं उपरोक्त आयोजन को लेकर शीघ ही एक बड़ी बैठक करने पर भी सहमति बनी एवं बैठक में मंच सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की सुंदर व्यवस्था मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल के द्वारा की गई
11 सितंबर को मारवाड़ी युवा मंच की आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका सक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, संरक्षक हरिओम अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष कथूरिया, रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गोपाल मित्तल, अनुराग जिंदल, सुमित शर्मा,राजीव अग्रवाल आर के, मानस अग्रवाल, रितेश अग्रवाल DM, मुकेश अग्रवाल, सुधीर सराफ, गज्जू डालमिया सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे


