छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों  ने बोला धावा- शक्ति के पुलिस आरक्षी केंद्र से महत्वपूर्ण कुछ ही दूरी पर बीती रात्रि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, चोरों के हौसले बुलंद, बगल की किराना दुकान में भी किया चोरी का प्रयास, 1 महीने पहले ही प्रारंभ हुई है नई दुकान, दुकान संचालक ने पुलिस थाने को दी चोरी की जानकारी

शक्ति की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों  ने बोला धावा- शक्ति के पुलिस आरक्षी केंद्र से महत्वपूर्ण कुछ ही दूरी पर बीती रात्रि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, चोरों के हौसले बुलंद, बगल की किराना दुकान में भी किया चोरी का प्रयास, 1 महीने पहले ही प्रारंभ हुई है नई दुकान, दुकान संचालक ने पुलिस थाने को दी चोरी की जानकारी Console Corptech
सक्ति के बंधवा तालाब के सामने स्थित श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर्स में हुई चोरी की घटना
शक्ति की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों  ने बोला धावा- शक्ति के पुलिस आरक्षी केंद्र से महत्वपूर्ण कुछ ही दूरी पर बीती रात्रि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, चोरों के हौसले बुलंद, बगल की किराना दुकान में भी किया चोरी का प्रयास, 1 महीने पहले ही प्रारंभ हुई है नई दुकान, दुकान संचालक ने पुलिस थाने को दी चोरी की जानकारी Console Corptech
शक्ति के बंधवा तालाब के सामने स्थित कैलाश किराना में भी चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास

शक्ति के पुलिस आरक्षी केंद्र से महत्वपूर्ण कुछ ही दूरी पर बीती रात्रि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई चोरी, चोरों के हौसले बुलंद, बगल की किराना दुकान में भी किया चोरी का प्रयास

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के बुधवारी बाजार स्थित पुलिस आरक्षी केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि बंधवा तालाब के सामने स्थित श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर्स की दुकान जो कि लगभग एक माह पूर्व ही प्रारंभ हुई है,तथा इस दुकान की ऊपर छत से घुसकर चोरों ने नीचे गल्ले में रखे लगभग 20 से 25 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए, तथा दुकान में लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ दिया गया एवं कुलर एंड फर्नीचर्स दुकान के बगल में स्थित कैलाश किराना स्टोर्स में भी चोरों ने घुसने का प्रयास किया,किंतु दुकान में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के चलते चोर सफल नहीं हो पाए

चोरी के इस पूरे मामले की जानकारी श्रद्धा कुलर एंड फर्नीचर्स के संचालक को सुबह लगभग 9:30 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तब लगी तब उन्होंने तत्काल पुलिस थाना शक्ति में इसकी सूचना दी है, तथा शक्ति पुलिस ने मामले की प्राथमिक जानकारी लेकर तफ्तीश जारी कर दी है, तथा मामले की रिपोर्ट करने कैलाश किराना स्टोर्स के संचालक कालू अग्रवाल भी पहुंचे थे जिन्होंने अपने यहां चोरों द्वारा किए गए इस असफल प्रयास की जानकारी पुलिस थाना शक्ति में मौजूद उप निरीक्षक जीएस राजपूत को दे दी है, तथा जिस स्थान पर चोरी हुई है वह स्थल शक्ति के बुधवारी बाजार में पुलिस आरक्षी केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, तथा शहर का व्यस्तम इलाका है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button