तहसीलदार जी की कार्य क्षमता को नमन- प्रदेश में सर्वाधिक आय,जाति प्रमाण पत्र जारी करने में शीर्ष अनुमोदनकर्ता का गौरव हासिल किया रायगढ़ के तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने, राज्य शासन की ग्रेडिंग में पहला स्थान डनसेना का, प्रदेश भर में पांच तहसीलदारों को चुना गया इस विशेष ग्रेडिंग के तहत, पूर्व में शक्ति के भी तहसीलदार रह चुके हैं डनसेना




प्रदेश में सर्वाधिक आय,जाति प्रमाण पत्र जारी करने का गौरव हासिल किया रायगढ़ के तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने, राज्य शासन की ग्रेडिंग में पहला स्थान डनसेना का, प्रदेश भर में पांच तहसीलदारों को चुना गया इस विशेष ग्रेडिंग स्कीम के तहत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव सुशासन वाली सरकार ने राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियो के प्रति सजगता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य किया है,तथा छत्तीसगढ़ शासन ने विगत दिनों प्रदेश भर में एक विशेष ग्रेडिंग के तहत विभिन्न तहसीलों से जारी होने वाले आय ,जाति प्रमाण पत्रों में सर्वाधिक सजगता के साथ कार्य करने वाले पांच अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया था, तथा इस निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में केवल तीन माह की अवधि अप्रैल 2025 से जून 2025 में ही रायगढ़ के तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने सजगता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लगभग 1946 आवेदनों का अविलंब निराकरण कर एक इतिहास रच दिया है, तथा छत्तीसगढ़ शासन ने उपरोक्त योजना को लेकर पांच तहसीलदारों की सूची जारी की है, जिसमें सबसे टॉप सूची में रायगढ़ के तहसीलदार शिव कुमार डनसेना का नाम है, ज्ञात हो की शिवकुमार डनसेना इससे पूर्व अविभाजित शक्ति के भी तहसीलदार रह चुके हैं, तथा कोरोना के संक्रमण काल में उनके कार्यों को आज भी पूरे प्रदेश में लोग याद करते हैं, कि उन्होंने कोविड काल की उसे भयानक संक्रामकता को पूरे जिले में सूझबूझ एवं बुद्धि के साथ निराकृत करते हुए पूरे क्षेत्र को अपने राजस्व उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से क्षेत्र को सुरक्षित रखा तथा अब रायगढ़ तहसीलदार रहते हुए उन्होंने यह जो मुकाम हासिल किया है वह निश्चित रूप से अन्य सभी राजस्व अधिकारियों के लिए भी एक प्रेरणा की बात है
छत्तीसगढ़ प्रदेश में तहसील कार्यालयों द्वारा आय-जाति-निवास प्रमाण पत्रों के निर्माण की मॉनिटरिंग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम में की जाती है। लोक सेवा केंद्रों में प्राप्त होने वाले आवेदन दस्तावेजी परीक्षण के बाद तहसीलदार तक ऑनलाइन पहुंचते हैं। जिसे वे अनुमोदित कर प्रमाण पत्र जारी करते है। यह एक समयबद्ध प्रकिया है। हाल ही में ई-डिस्ट्रिक्ट के पोर्टल में वेष्ठ अनुमोदनकर्ता का नवाचार प्रारंभ किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक निराकरण करने वाले 5 तहसीलों के तहसीलदारो का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ में अप्रैल से जून माह के बीच सर्वाधिक 1946 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर तहसीलदार रायगढ़ शिव कुमार इनसेना ने शीर्ष अनुमीव्लकतों के रूप में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त है। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों को जारी किये जाने हेतु लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2011 के अन्तर्गत समयावधि निर्धारित है। रायगढ़ तहसील कार्यालय द्वारा लीक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अप्रैल 2025 से जून 2025 तक आय प्रमाण-पत्र के कुल 2454 आवेदन पर एवं निवास प्रमाण-पत्र के 1708 आवेदन पत्र, जाति प्रमाण-पत्र का 875 आवेदन प्रात हुये थे जिन्हें समयावधि में निराकृत किया गया है
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपरोक्त प्रमाण पत्रों को जारी करने के लिए बनाई गई प्रक्रिया के अंतर्गत तहसीलो में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाणफा के लिये आवेदकों के द्वारा निधर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजी के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाता है। लोक सेवा केन्द्र के द्वारा उन प्रमाणपत्रों के निर्धारित हेड में उन आवेदनों की प्रेषित किया जता है। न्यायालय तहसीलदार के रीडर द्वारा अपने आई.डी. में उन आवेदन पत्रो का निरीक्षण कर पर्याप्त दस्तावेज होने पर तहसीलदार आई.डी. में अग्रेषित किया जाता है एवं जिन आवेदन पत्रों पर दस्तावेजों की कमी होती है उसका उल्लेख करते हुये लोक सेवा केन्द्र को वापस किया जता है। जिसे लोक सेवा केन्द्र के द्वारा पुनः समुचित दस्तावेजों के साथ प्रेषित करते हैं। तत्पश्चात तहसीलबर आई. डी. से आवेदन पत्र विधिनुकुल पाये जाने पर प्रमाणफा अनुमोदित करते हुए निराकृत कर दिया जाता है
वही इस उपलब्धि पर रायगढ़ के तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने कहा है कि रायगढ़ तहसील में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज उनके सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव पाया है,एवं आज यदि किसी भी कार्य को करने की प्रबल इच्छा शक्ति हो तो निश्चित रूप से वह कार्य कठिन नहीं होता तथा उनके तहसील क्षेत्र में भी सभी कर्मचारी पूरी सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करते हैं एवं आज यह उसी का प्रतिफल है कि पूरे प्रदेश में यह गौरव रायगढ़ तहसील को मिला है,एवं आने वाले समय में भी इसी तरह से हम सभी संवेदनशीलता के साथ शासन ने जो हमें दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी है हम उसका निर्वहन करेंगे तथा तहसील में आने वाले आम नागरिकों को शासन की मंशानुरूप सभी बेहतर सुविधाएं मिल सके एवं उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े इसी संकल्प के साथ हम सभी कार्य करेंगे वहीं रायगढ़ तहसीलदार की इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं