जी एल न्यूज़
नहरो के पानी को होली पर्व को लेकर किया जाएगा कम,12 मार्च से 18 मार्च तक कलेक्टर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग का विशेष अभियान


नहरो के पानी को होली पर्व को लेकर किया जाएगा कम,12 मार्च से 18 मार्च तक कलेक्टर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग का विशेष अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-10 मार्च को समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) से चर्चा के दौरान दिनांक 12.03.2025 शाम से दिनांक 18.03.2025 सुबह तक नहरों में पानी कम किया जाना है,जिससे होली त्यौहार होने के कारण दुर्घटना होने की सम्भावना से बचा जा सके।सभी किसानों से अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार नहर के पानी को खेत में रोक कर रखे, जिससे पानी की समस्या से बचा जा सके, उपरोक्त जानकारी सचिव नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता, हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग, जांजगीर (छत्तीसगढ़) द्वारा दी गई है