छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक

ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा जी
ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम है हमारा
ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
बाराद्वार में आयोजित 28 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण आप सभी के लिए

बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाराद्वार के श्री राधामदन मोहन मंदिर में विगत 27 वर्षों से निरंतर श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी श्री मदन मोहन सेवा ट्रस्ट कोलकाता एवं बाराद्वार के द्वारा 20 एवं 21 मार्च को परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी श्री गोविंद बाबा जी भागवत मर्मज्ञ के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है

तथा इस आयोजन के लिए परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी जी (लाला भैया) ने बताया है कि 19 मार्च 2024 दिन- मंगलवार को फूलों की होली का उत्सव शाम 4:00 बजे से मंदिर प्रांगण में होगा तथा 20 मार्च 2024 दिन- बुधवार को श्री श्याम प्रभु का अभिषेक सुबह 5:00 बजे, बाबा का अलौकिक श्रृंगार दर्शन सुबह 8:00 बजे, अखंड ज्योति पाठ सुबह 9:00 बजे होगी एवं बाबा की निशान यात्रा शाम 4:00 बजे से निकाली जाएगी,जिसमें बाबा को मनोकामना अर्जी अर्पण शाम 6:00 बजे से होगा, श्री हनुमान जी महाराज का छप्पन भोग दर्शन रात्रि 8:00 बजे से एवं श्री श्याम बाबा का छप्पन भोग दर्शन रात्रि 8:00 बजे से होगा, कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में दो दिवसीय 28 वां श्री श्याम प्रभु के वार्षिक श्री श्याम महोत्सव मैं सभी धर्म प्रेमी इष्ट मित्रों एवं सह परिवार पधार कर मंदिर प्रांगण में विराजमान श्री विग्रह का दर्शन तथा पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त कार्यक्रमों का आनंद लेकर पुण्य के भागी बने, 21 मार्च दिन- गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योत, सुबह 11:00 बजे से श्री श्याम प्रभु की आरती, दोपहर 12:00 बजे से श्री श्याम प्रभु का प्रसाद- भंडारा कार्यक्रम होगा एवं 20 मार्च दिन- बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से श्यामा कुंज बाराद्वार में भजनामृत वर्षा रात्रि 8:00 बजे से होगी, जिसमें कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायक अंशु सेठिया एवं यश टिबरेवाल कोलकाता अपनी प्रस्तुति देंगे

श्री मदन मोहन सेवा ट्रस्ट कोलकाता- बाराद्वार के सदस्यों ने बताया कि इस दो दिवसीय श्याम महोत्सव के लिए कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 999377 4982, 9993774981, 9981 448866 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं इस आयोजन में सवामणि के लिए संपर्क हेतु आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी- 9981448866, पवन कृष्ण गोस्वामी (लाला भैया)- 9993774981, सतीश जिंदल बाराद्वार 9425223340, ओमप्रकाश केडिया बाराद्वार- 6263298550, शंकर प्रसाद वर्मा कोलकाता- 9830079234 किशन चमडिया कोलकाता- 9830079234, विष्णु जिंदल बाराद्वार-9424172001, कैलाश अग्रवाल जैजैपुर वाले 9630240627 पर अपना नाम सवामनी हेतु वश्यक लिखवा दे, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बाहर से आने वाले भक्तों के आवास एवं भोजन के संपूर्ण व्यवस्था श्री राधा मदन मोहन मंदिर में की गई है, तथा आयोजन को सफल बनाने में बाराद्वार के शहर वासी भी जुटे हुए हैं

ज्ञात हो की बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में शुक्ल पक्ष बारस की बाबा की संपूर्ण सेवा के लिए श्री पवन बगड़िया कोलकाता, सुखदेव प्रसाद जिंदल बाराद्वार,विनोद मोर कोलकाता, उत्तम बगड़िया कोलकाता, प्रदीप धेलिया कोलकाता, शशि पोद्दार कोलकाता, संजय केशान कोलकाता, किशोरी पोद्दार कोलकाता, दीपक सराफ कोलकाता, पंकज उषा किला कोलकाता, अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं साथ ही विवाह- वर्षगांठ जन्म तिथि एवं पुण्यतिथि पर भी बाबा की सेवा में भक्तों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है श्री मदन मोहन सेवा ट्रस्ट कोलकाता बाराद्वार एवं श्री राधा मदन मोहन मंदिर बाराद्वार में समस्त धर्म प्रेमी, श्याम भक्तों को इस श्री श्याम महोत्सव में सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
बाराद्वार में आयोजित 28 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण आप सभी के लिए
ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
बाराद्वार में आयोजित 28 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण आप सभी के लिए
ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
बाराद्वार में आयोजित 28 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण आप सभी के लिए
ऐतिहासिक श्री श्याम महोत्सव-बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 20 एवं 21 मार्च को होगा दो दिवसीय 28वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव,परम पूज्य गुरुदेव गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा कार्यक्रम का आयोजन, भजन संध्या में पहुंचेंगे देश के ख्याति नाम भजन गायक kshititech
गुरुदेव के श्री चरणों में वंदन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button