रंग लाई NHM कर्मचारियों की हड़ताल, आखिरकार सरकार ने मांग ही ली 6 मांगे, शेष मांगों पर 3 माह बाद करेगी सरकार विचार, संघ के शक्ति जिले के संगठन ने किया सभी का आभार




रंग लाई NHM कर्मचारियों की हड़ताल, आखिरकार सरकार ने मांग ही ली 6 मांगे, शेष मांगों पर 3 माह बाद करेगी सरकार विचार, संघ के शक्ति जिले के संगठन ने किया सभी का आभार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कोयल की खबर
सक्ति- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन एनएचएम जिला शक्ति द्वारा विगत एक माह से लगातार अपने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय जेठा शक्ति के सामने मैदान में आंदोलन करते हुए प्रतिदिन अलग-अलग माध्यमों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, तथा संघ द्वारा बार-बार शासन के समक्ष अपनी बातों को पहुंचाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने मांग की जा रही थी, किंतु आखिरकार 30 दिनों की चली लंबी हड़ताल के बाद छत्तीसगढ़ सरकार एवं संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक के बाद छह मांगों को लेकर सहमति बनी है, तथा शेष मांगों को तीन माह बाद केंद्र शासन से सहमति प्राप्त कर पूरा करने की बात कही गई है, शक्ति जिले के एनएचएम कर्मचारी संघ जिसके की लगभग 200 कर्मचारियों द्वारा लगातार इस आंदोलन में अपने घर-परिवार को छोड़कर पूर्ण रूप से समर्पित भावना से आंदोलन किया जा रहा था, उन्होंने इस आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी मीडिया जगत एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद व्यापित किया है, जिन्होंने इस आंदोलन में प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से संघ के लोगों को प्रोत्साहन देकर उन्हें समर्थन दिया तथा हौसला अफजाई की
ऐतिहासिक आंदोलनो में जाना जाएगा एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों ने पूरे 30 दिनों तक जिस आक्रामकता एवं अलग-अलग दिनों में अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया, निश्चित रूप से यह किसी भी लोकतंत्र में लोगों द्वारा अपनी बातों को शासन तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक आंदोलन के रूप में जाना जाएगा, तथा संघ ने अपने आंदोलन के माध्यम से कहीं ना कहीं शासन को उनकी जायज मांगों को सुनने एवं मानने पर मजबूर कर दिया तथा संघ के कर्मचारी भी जिस कर्मठता के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने में लगे हुए थे निश्चित रूप से यह संघ की एक बड़ी सफलता है
30 दिनों तक चले लगातार आंदोलन से सरकारी अस्पतालों में प्रभावित हुई थी चिकित्सा सुविधा
एनएचएम कर्मचारियों के 30 दिनों तक चले लगातार आंदोलन को लेकर शक्ति जिले के सरकारी अस्पतालों में भी कहीं ना कहीं इसका प्रभाव देखा गया था, भले ही शासन के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से कम कर्मचारियों में ही व्यवस्था को बनाए रखा तथा किसी भी प्रकार से अव्यवस्था की स्थिति नहीं आई किंतु इसके बावजूद आज लगभग प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में एनएचएम कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है, तथा सरकार भी स्थाई कर्मचारियों से कम एवम उनकी जगह संविदा कर्मचारियों से ही अपने अस्पतालों का संचालन कर रही है
शक्ति जिले में आ रहे स्वास्थ्य मंत्री से संघ की कही जा रही थी मुलाकात की बात
एनएचएम कर्मचारियों के संगठन एवं प्रदेश सरकार के बीच हुई बातचीत के बाद यह आंदोलन समाप्त हो गया है,अन्यथा शक्ति जिले में संघ द्वारा ऐसा कहा जा रहा था कि 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का ग्राम हरदी एवं जैजैपुर में आगमन हो रहा है, इस दौरान एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे किंतु अब आंदोलन की समाप्ति के बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया है