



सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति का सेवा कार्य -निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भीषण गर्मी में पिलाया ठंडा पानी एवं शरबत, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में समिति कर रही बेहतर कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सारंगढ़ की सेवा, रचनात्मक, जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रहने वाली संस्था श्री शांति सीता सेवा समिति ने वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन को लेकर ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों को भीषण गर्मी के मद्देनजर ठंडे पानी की सेवा देते हुए उन्हें शरबत पिलाई तथा श्री शांति सीता सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र अग्रवाल सारंगढ़ के नेतृत्व में जहां सदस्यों ने खेल भांटा क्षेत्र के बाहर पहुंचकर वहां निर्वाचन कार्य में लगे छोटे-बड़े वाहन का संचालन कर रहे चालक- परिचालक एवं कंडक्टरों को जहां पानी पिलाया तो वहीं निर्वाचन की ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों एवं कर्मचारियों को भी जल की सेवा दी तथा श्री शांति सीता सेवा समिति के इस सेवा कार्य की जहां लोगों ने प्रशंसा की तो वहीं इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी की सेवा देना एक सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, तथा निर्वाचन के काम में जहां हजारों की संख्या में कर्मचारी इस चुनाव को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं, तो वहीं समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुए इस कार्य को एक बड़े सेवा कार्य के रूप में देखा जा रहा है,तथा महेंद्र अग्रवाल का भी कहना है कि उनकी संस्था निरंतर सारंगढ़ क्षेत्र में समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता, सेवा के काम, रचनात्मक कार्य कर रही है, तथा कोविडकाल में भी उन्होंने सेवा के काम किए हैं






