*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के लिटिल फ्लावर स्कूल का साइंस मॉडल राज्य स्तर पर हुआ चयनित, विज्ञान प्रदर्शनी मेले में प्रथम स्थान मिला विद्यालय के मॉडल को, स्कूल के बच्चों की प्रतिभाओं की मेले में आगंतुक अतिथियों ने भी करी प्रशंसा

शक्ति के लिटिल फ्लावर स्कूल का साइंस मॉडल राज्य स्तर पर हुआ चयनित, विज्ञान प्रदर्शनी मेले में प्रथम स्थान मिला विद्यालय के मॉडल को, स्कूल के बच्चों की प्रतिभाओं की मेले में आगंतुक अतिथियों ने भी करी प्रशंसा kshititech
लिटिल फ्लावर स्कूल की साइंस मॉडल में बड़ी सफलता

शक्ति के लिटिल फ्लावर स्कूल का साइंस मॉडल राज्य स्तर पर हुआ चयनित, विज्ञान प्रदर्शनी मेले में प्रथम स्थान मिला विद्यालय के मॉडल को, स्कूल के बच्चों की प्रतिभाओं की मेले में आगंतुक अतिथियों ने भी करी प्रशंसा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर द्वारा संचालित बालक जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, बिलासपुर में दिनांक 29 से 30 अक्टूबर तक किया गया। इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के मार्गदर्शन में सक्ती जिले के चारों विकासखंडों से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई।

जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मेला में बिलासपुर जोन से सक्ती जिले के 11 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान मेला के लिए किया गया। इनमें सतत कृषि विषय में लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती के होनहार छात्र शोएब अली खान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया,इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक टी. पी. उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस शेख,प्राचार्या संध्या सोनी, प्रभारी रश्मि यादव एवं समस्त शिक्षक शिक्षाओं ने छात्र शोएब को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालकों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की

प्रातिक्रिया दे

Back to top button