शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर के परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं, कार्यक्रम में अभिभावक भी रहे मौजूद, लायरा सिदार ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक, शक्ति अंचल का छः दशक पुराना है विद्यालय




शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर के परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएं, कार्यक्रम में अभिभावक भी रहे मौजूद, लायरा सिदार ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति का परीक्षा परिणाम दिनांक 23 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के प्राचार्य पूरन गिरी गोस्वामी के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल , व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल, प्रधानाचार्य, आचार्य दीदी जी, अभिभावकों एवं भैया बहन उपस्थित थे। इंग्लिश मीडियम नर्सरी में लायरा सिदार 99.6% फर्स्ट, रूधी कुमारी सिदार 99.2 सेकंड स्थान रही, kg1 में भव्या साहू 98.6 फर्स्ट भावना यादव 96.8 सेकंड, kg2 में संदीप गोंड 97.6 फर्स्ट रिकेश सहिश 93.6 सेकंड।हिंदी माध्यम अरुण कक्षा में भाग्य सिंह यादव 98% प्रथम तन्मय साहू 96% द्वितीय, उदय कक्षा में शुभम पटेल 98%प्रथम डिंपल पटेल 97.6 प्रतिशत द्वितीय, कक्षा प्रथम में केशिता देवांगन 97.5% प्रथम और हिमांशु साहू 95.5% द्वितीय।कक्षा द्वितीय में खुशबू यादव 99.5 प्रतिशत के साथ प्रथम हंसी कंवर 96.5% के साथ द्वितीय स्थान रहा। तृतीय कक्षा में यक्षित सिंह यादव 94.5% प्रथम डिंपल यादव 92.5% द्वितीय,कक्षा चतुर्थ में संस्कार कुमार चौहान 93.5 प्रतिशत प्रथम बसंत देवांगन 93% द्वितीय स्थान रहा।कक्षा छठवीं तृषा देवांगन 95.6 प्रतिशत प्रथम ,परिधि कंवर 93.8 प्रतिशत द्वितीय। कक्षा सप्तम में भावना यादव 94.6% प्रथम, नायरा साहू 87.5% द्वितीय। कक्षा नवम में प्रिंस यादव 81.66 प्रतिशत प्रथम, बृजेश कुमार यादव 75.16% द्वितीय स्थान रहा। कक्षा एकादश मुकुंद सिंह क्षत्रिय 92.4 प्रतिशत प्रथम मनिकेश चौहान 89.4% द्वितीय स्थान रहा।