मर्यादाओं को लांघ गए प्राध्यापक- शक्ति जिले के सरकारी कॉलेज में प्राध्यापकों के बीच आपस में चला लात घूंसों का दौर, मामला पहुंचा थाने तक

मर्यादाओं को लांघ गए प्राध्यापक- शक्ति जिले के सरकारी कॉलेज में प्राध्यापकों के बीच आपस में चला लात घूंसों का दौर, मामला पहुंचा थाने तक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले के अंतिम छोर चंद्रपुर में स्थापित शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपनी मर्यादाएं लांघते हुए कॉलेज परिसर में ही जमकर लात- घुसे चलाएं तथा आपस में हुई इस तनातनी के बाद पूरा मामला थाने तक पहुंच गया है, एवं पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चरणदास बर्मन, प्रोफेसर ऋषि कुमार चंद्रा एवम लक्ष्मी प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर पहले तीखी बहस हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे और हाथापाई तक मामला पहुंच गया, एवं इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है,यह आपसी खींचतान है,घटना के बाद प्रभारी प्राचार्य सहित दोनों प्राध्यापकों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी



