छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग

शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
शक्ति शहर के अखराभाटा मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर तालाब  नुमा रास्ते से जान जोखिम में डालकर पर कर रहे नागरिक
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
शक्ति नगर पालिका का पुष्प वाटिका से लगा हुआ मुख्य रास्ता पानी से लबालब
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका

पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- लगभग दो दशक से शक्ति नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक^ 2 एवं वार्ड क्रमांक- 10 के बीच स्थापित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका इन दोनों पानी निकास के आभाव में जल मग्न हो गई है, तथा इस पुष्प वाटिका में जहां पूरा तालाब बन चुका है, तो वहीं शहर के वार्ड क्रमांक-2 से वार्ड क्रमांक- 10 को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता भी पानी से लबालब हो गया है, जिसके चलते मोहल्ले वासी,आम नागरिक एवं इस मोहल्ले से लगे हुए तीन-चार बड़े स्कूलों के बच्चों को इस प्रमुख मार्गों पर तालाब का रूप धारण कर चुके रास्ते पर तैरकर पार करना पड़ रहा है, तो वहीं आम नागरिकों सहित स्कूली बच्चों को भी जहां खतरा बना हुआ है तो वहीं मोहल्ले वासियों ने इस समस्या का त्वरित निराकरण करने की मांग की है

ज्ञात हो की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा लगभग 15 साल पूर्व स्थापित की गई थी,तथा इस पुष्प वाटिका का में जहां पूरे मोहल्ले सहित शहर वासियों को एक बेहतर विकसित उद्यान की सुविधा मिल रही थी तो वहीं विगत कुछ वर्षों से यह पुष्प वाटिका आवश्यक रखरखाव के अभाव में अनुपयोगी हो चली थी, एवं वर्तमान में तो बारिश के मौसम में इस पुष्प वाटिका में पूरा पानी भर चुका है, तथा पुष्प वाटिका का चौकीदार क्वार्टर सहित बैठने की कुर्सियां भी जलमग्न हो चुकी हैं, साथ ही इस इससे लगकर अखराभाटा को जोड़ने वाली मुख्य रास्ते पर इतना पानी भर गया है कि लोग जान जोखिम में डालकर यहां से आना-जाना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस अखराभाटा एवं वार्ड क्रमांक- दो मोहल्ले में शहर के लगभग प्रतिष्ठित बड़े-बड़े विद्यालय स्थापित है, जिसमें प्रमुख रूप से जे बी डी ए व्ही स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनुनय कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,ब्लू बेल स्कूल सहित कई ऐसे स्कूल है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं, किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह रास्ता बड़ा जोखिम भरा है, तथा मोहल्ले वासियों का कहना है कि पानी निकास न हो पाने के कारण यह स्थिति बन गई है, तथा नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त पानी निकास की समुचित व्यवस्था की जाए

तथा पुष्प वाटिका सहित पूरे मार्ग में पानी भरा होने के कारण जहां आम नागरिकों को बरसाती जीव-जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है, तो वहीं पुष्प वाटिका से लगकर बड़ा रिहायशी आबादी एरिया है,तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग बेहद परेशान हैं,तथा पुष्प वाटिका से लगकर नगर पालिका शक्ति द्वारा विगत वर्षों नाली का भी निर्माण किया गया था किंतु नाली में आगे पानी नहीं जाने के कारण नाली लबालब भरी हुई है तथा पानी निकलने की आगे की जब तक समुचित व्यवस्था नहीं होगी जब तक यहां यह संकट बना रहेगा

तथा इस संबंध में वार्ड क्रमांक- 2 के कांग्रेस पार्षद रामसजीवन देवांगन ने भी स्थानीय प्रशासन को उपरोक्त समस्या के संबंध में अवगत भी कर दिया है, तथा स्थानीय प्रशासन अब इस पूरी समस्या पर लोगों को निजात दिलाने क्या निराकरण करता है यह तो आने वाला ही समय ही बताएगा, किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर पालिका को इस संबंध में त्वरित पहल करनी चाहिए तथा शहर के इस भव्य डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका को भी पुनः सजाने तथा उपयोगी बनाने की दिशा में नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए

शक्ति शहर में वर्तमान में देखा जाए तो विगत वर्षों में नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों के किनारे महापुरुषों के नाम पर उद्यान स्थापित किए गए हैं, लेकिन इन उद्यानों की स्थिति रखरखाव के भाव में कोई अच्छी नहीं है, तथा ये सभी उद्यान लगभग आम जनता की उपयोगिता से बाहर है, जिसमें प्रमुख रूप से शहर के वार्ड क्रमांक-2 एवं 10 में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका जो कि नगर पालिका शक्ति द्वारा तत्कालीन भाजपा समर्थित अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या साहू के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ शासन की विशेष योजना के तहत लगभग 20 लख रुपए की लागत से बनाई गई थी, वार्ड क्रमांक 5 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान जो कि तत्कालीन जांजगीर- चांपा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा समर्थित सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला द्वारा अपनी ₹500000/-पांच लाख रुपये की सांसद निधि से निर्माण करवाया गया था, वहीं शहर के अग्रसेन चौक में न्यायालय परिसर से लगकर सुभाष उद्यान स्थित है तथा शहर वासी एक अच्छे विकसित उद्यान की बाटजोह रहे हैं, जिसमें आवश्यकता अनुसार संध्या समय प्रकाश व्यवस्था एवं बैठने की व्यवस्था सहित वहां बड़े शहरों की तरह उद्यान हो, किंतु शहर वासियों का एक सुव्यवस्थित उद्यान का सपना आज तक पूरा नहीं हो सका है,ना जाने आने वाले समय में राजनीतिक दलो के नेता इस ओर ध्यान देंगे कि नहीं

शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
जलमग्न हो गई है शक्ति की पहचान रही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका
शहर का रास्ता बना तालाब-पानी निकास के आभाव में जलमग्न हो गई है नगर पालिका शक्ति की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुष्प वाटिका, मुख्य रास्ते पर हुआ पानी का जमाव, तालाब बन चुके रास्ते से तैरकर पार कर रहे स्कूली बच्चों एवं मोहल्ले वासी, मोहल्ले वासियों ने करी त्वरित निराकरण करने की मांग kshititech
पुष्प वाटिका से लगकर बनाई गई नाली, पानी निकास न होने के कारण जाम पड़ी हुई है
Back to top button