BEO बनवाऊंगा कहकर ठग लिए 14 लाख रुपए, आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था ठग ने


BEO बनवाऊंगा कहकर ठग लिए 14 लाख रुपए, आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया था ठग ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति- पूरे देश में इन दोनों ठग इतने शातिर हो गए हैं कि वे लोगों को किसी भी तरह से ठगने में सफलता हासिल कर ले रहे हैं, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में तो बेरोजगार नवयुवक आए दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं, तथा इस ठगी के चक्कर में लाखों रुपए लोग बर्बाद कर दे रहे हैं, बलौदा बाजार भाटापारा जिले में एक व्यक्ति ने बेरोजगार युवक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाने के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी कर ली, तथा उसे BEO का फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया, घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस में ठगी के आरोपी किशोर कुमार शर्मा उम्र 65 साल निवासी- ग्राम सिवनी,नैला जांजगीर चांपा, वर्तमान निवासी वैष्णवी बिहार, उसलापुर, थाना- सकरी जिला- बिलासपुर को पुलिस विरासत में ले लिया है, तथा आरोपी ने बेरोजगार नवयुवक को बड़े ही शातिर तरीके से ठगी की तथा उसे विश्वास में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया



