निर्माण कार्यों को लेकर संवेदनशील नगर पंचायत अड़भार– अड़भार में प्रारंभ हुआ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नया निर्माण कार्य, विधायक प्रतिनिधि,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री मुजफ्फर हूसैन ने किया निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण, सीएमओ राय ने कहा– समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करें कार्य,विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी निर्माण एजेंसी को बेहतर कम करने के दिए निर्देश
अड़भार में प्रारंभ हुआ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नया निर्माण कार्य, विधायक प्रतिनिधि,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री ने किया निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय के करोड़ों रुपए की लागत बनने वाले नए भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ 1 सितंबर को हुआ, इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग एवं नगर पंचायत के सफाई दरोगा विकास देवांगन भी मौजूद रहे तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने निर्माण एजेंसी के मौजूद प्रतिनिधि को कहा कि समय सीमा पर उपरोक्त निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप संपन्न करवाये तथा निर्माण कार्य के दौरान तकनीकी प्रॉकलन के अनुरूप ही कार्य हो इस बात का विशेष ध्यान रखें, उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन ने भी निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को पूरे कार्य की तकनीकी रूप से जानकारी दी, तथा समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए
वही विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी कहा कि आज यह विद्यालय का भवन पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है, तथा इसका निर्माण जल्द ही पूर्ण कर इसे सौपे, जिससे इसमें नया विद्यालय शुभारंभ हो सके, वही निर्माण एजेंसी द्वारा भी तीव्र गति से निर्माण का कार्य किया जाएगा एवं इस विद्यालय के बनने से छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंशाअनुरूप क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक बेहतर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन का लाभ मिल सकेगा तथा इस स्कूल में शासन द्वारा सभी प्रकार की शिक्षा संबंधित व्यवस्थाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी