छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति के लिनेश क्लब के सदस्यों ने विधानसभा सत्र की देखी कार्रवाई, विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं कोरबा सांसद से भी सदस्यों ने करी मुलाकात, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल भी रही मौजूद, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर की पहल पर सदस्यों को मिला विधानसभा सत्र देखने का अवसर

<em>शक्ति के लिनेश क्लब के सदस्यों ने विधानसभा सत्र की देखी कार्रवाई, विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं कोरबा सांसद से भी सदस्यों ने करी मुलाकात</em>, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल भी रही मौजूद, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर की पहल पर सदस्यों को मिला विधानसभा सत्र देखने का अवसर Console Corptech
20 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष महंत से मुलाकात करते लिनेश प्लस शक्ति के सदस्य
<em>शक्ति के लिनेश क्लब के सदस्यों ने विधानसभा सत्र की देखी कार्रवाई, विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं कोरबा सांसद से भी सदस्यों ने करी मुलाकात</em>, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल भी रही मौजूद, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर की पहल पर सदस्यों को मिला विधानसभा सत्र देखने का अवसर Console Corptech
20 जुलाई को स्पीकर हाउस रायपुर में कोरबा सांसद से मुलाकात करते लिनेश क्लब सक्ति के सदस्य

शक्ति के लिनेश क्लब के सदस्यों ने विधानसभा सत्र की देखी कार्रवाई, विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं कोरबा सांसद से भी सदस्यों ने करी मुलाकात

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र सकती की लिनेश क्लब के पदाधिकारियों एवँ सदस्यों ने राजधानी रायपुर पहुँचकर विधानसभा सत्र के द्वितीय दिवस की कार्यवाही दीर्घा में बैठकर देखी, सभी सदस्यों का इस प्रकार की कार्यवाही का पहला अनुभव था बडी देर तक बैठकर कार्यवाही को देखने का आनंद लिया विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त के विधानसभा क्षेत्र के होने के कारण परिसर में स्थित विधायक एवँ अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के लिए निर्धारित भोजनालय में भोजन किया तथा वहाँ के महत्वपूर्ण सेंट्रल हाल में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने भोजनावकाश के समय क्लब के सदस्यों ने मिले उनका हाल जाना फोटोग्राफी कराई ,सबने डॉ महन्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमने एक सच्चा सहज सरल औऱ अच्छा जनप्रतिनिधि चुना हैं हमें गर्व है कि हमारे द्वारा चुने विधायक डॉ चरणदास महन्त विधानसभा के अध्यक्ष बनकर विधानसभा क्षेत्र सकती ही नहीं पूरे प्रदेश एव जिले को गौरान्वित किया पूरे छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों का सदन में सन्चालन कर रहे हैं

वहाँ विधानसभा परिसर में भ्रमण करने के पश्चात शंकर नगर स्थित डॉ महन्त के शासकीय आवास में उनकी धर्मपत्नी कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त से मुलाकात की एवँ बड़ी देर तक विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त ने कहा कि क्लब हमेशा जनहित लोकहित कार्यो के लिए समर्पित रहती है विधानसभा सत्र के कार्यवाही देखने मे मुख्य भूमिका नगर पालिका परिषद सकती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, अधिवक्ता गिरधर जायसवाल का सहयोग मिला,इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती विजया जायसवाल,श्रीमति गंगा राठौर,श्रीमती अमृता सिह, गोपी जायसवाल, लता नायक, निधि सिंह, लक्ष्मी रेड्डी, प्रियंका पात्रा, निखत करीम, शाहनाज बानो, अनीता सिंह, रीता राज, मीरा देवांगन, अलका कंवर, आकांक्षा सिंह, संगीता तिवारी, पूनम साहू, विनीता जायसवाल, सहित जिला कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री सरपंच गुरुदेव चौधरी, जनपद सदस्य परमान्द सिदार शामिल थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button