09 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर संपन्न हुई कल्चुरी कलार समाज के प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक, नवंबर में रतनपुर में होगा दो दिवसीय कलचुरी महोत्सव तो वहीं बस्तर संभाग में आयोजित होगा समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी, 1 लाख समाज बंधुओ की उपस्थिति में होगा कलचुरी महोत्सव


09 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर संपन्न हुई कल्चुरी कलार समाज के प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक, नवंबर में रतनपुर में होगा दो दिवसीय कलचुरी महोत्सव तो वहीं बस्तर संभाग में आयोजित होगा समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह, एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति^ 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास पर कलचुरी कलार समाज के प्रदेश पदाधिकारियो की एक अहम बैठक संपन्न हुई इस बैठक के दौरान समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर जहां विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में समाज के संगठन को मजबूत बनाने तथा समाज के द्वारा रचनात्मक, सेवा कार्य एवं समाज हित के काम करने का निर्णय लिया गया, बैठक के दौरान उपस्थित समाज बंधुओ की आम सहमति से आने वाले नवंबर महीने में बिलासपुर जिले के रतनपुर में दो दिवसीय भव्य कलचुरी महोत्सव कराए जाने का निर्णय लेते हुए कार्य योजना बनाई गई
तो वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि इस कलचुरी महोत्सव में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी रहने वाले समाज बंधु सहभागिता करेंगे तथा करीब 100000 एक लाख सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति इस कार्यक्रम में हो,इस दिशा में पहल की जाएगी, साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उपरोक्त कलचुरी महोत्सव के लिए समाज के वरिष्ठ जन सक्रियता के साथ काम करें एवं आयोजन की संपूर्ण तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है, एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए शक्ति के सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर संपन्न बैठक के दौरान आने वाले मई माह में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में कलचुरी कलार समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का एक भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें कलार समाज के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं 9 अप्रैल को संपन्न बैठक में काफी संख्या में कलार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे